शिक्षकों के 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि विसंगति सुधार कर हो वेतन निर्धारण : सुजीत कुमार

शिक्षकों के 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि विसंगति सुधार कर हो वेतन निर्धारण : सुजीत कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वेतन वृद्धि से संबंधित विसंगतियों को दूर करे अधिकारी

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार एवं संयुक्त सचिव विष्णु कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया सारण जिले में 15% वेतन वृद्धि से संबंधितअनेक विसंगतियां शिक्षकों के बीच है। इसका स्पष्ट मार्गदर्शन नहीं होने के कारण शिक्षकों में उहापोह की स्थिति है ।

इसके निदान हेतु,मढ़ौरा अनुमंडल सचिव अवधेश प्रसाद, प्लस टू जिला शिक्षक नेता मनोज कुमार , पंकज कुमार ,विनोद ठाकुर प्रखंड सचिव सुनील कुमार के नेतृत्व में पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत नियुक्त माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यक्ष के मूल वेतन में 15% की वृद्धि के साथ उत्पन्न होने वाली विसंगतियों के निराकरण हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शाखा से वार्ता हुई।

 

वार्ता के क्रम में जिले में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक जो प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं एवं जो प्रशिक्षण कर रहे हैं उनका वेतन निर्धारण किस प्रकार से होगा इस संदर्भ में मार्गदर्शन मांगा गया ।साथ ही प्रशिक्षित शिक्षक 2013 से 2017 तक नियुक्त शिक्षकों के वेतन विसंगति समस्याओं के निदान हेतु अति शीघ्र एक पत्र जारी करने की मांग की गई।

जिससे वेतन विसंगति दूर हो एवं विभिन्न प्रकार की त्रुटियों का निपटारा हो सके । शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यक्ष के वेतन निर्धारण हेतु मार्गदर्शन मांगा गया। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा के द्वारा बताया गया कि बहुत जल्द ही डीपीओ स्थापना से बात कर जिले के सभी शिक्षकों का वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़े

वर्चुअल रैली क्या होती है? इसका क्या भविष्य है?

 सिसवन मुखिया संघ की अध्यक्ष बने बखरी पंचायत के मुखिया रुपेश सिंह

सिसवन प्रखंड के पंचायत चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मनित

स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण ने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व सिद्धि उनके भीतर प्रविष्ट करा दी थी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!