वैक्सिनेशन से वंचित शिक्षकों को भी वेतन भुगतान किया जाय : सुजीत कुमार
श्रीनारद मीडिया मनोज तिवारी,छपरा,सारण,बिहार
डीएम से संघ के नेताओं ने आग्रह किया कि वेतन स्थगित सम्बन्धित पत्र तत्काल शिथिल किया जाए।
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्गत पत्र जिसमें अंकित किया गया है कि जो कर्मचारी अभी तक वैक्सीनेशन से वंचित है उनका वेतन भुगतान स्थगित किया जाए इस पत्र को तत्काल शिथिल किया जाए। क्योंकि सारण जिला में बहुत से वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो पा रहा है चुकी वैक्सीन की आपूर्ति काफी कम मात्रा में जिला को प्राप्त हो रही है।
जिसके कारण शिक्षक के निबंधन के बावजूद भी स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है जिसके कारण कई शिक्षक वैक्सीनेशन से वंचित रह गए हैं। ऐसे शिक्षकों का वेतन भुगतान स्थगित करना उचित प्रतीत नहीं हो रहा है जिला पदाधिकारी से निवेदन है कि वेतन भुगतान संबंधित पत्र को तत्काल शिथिल करते हुए तमाम शिक्षकों का मई माह का वेतन भुगतान निर्गत करने की आदेश किया जाए ।जिससे कि इस लॉकडाउन में तमाम शिक्षकों का वेतन भुगतान हो सके और वह अपने परिवार को अच्छे ढंग से रख सके ।
टीकाकरण के संदर्भ में निश्चित रूप से तमाम शिक्षक वैक्सीनेशन कराएंगे अगर उचित मात्रा में सुविधा पूर्वक वैक्सीन प्राप्त हो । अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने शिक्षकों से अपील की है कि अति शीघ्र अपने निबंधन के अनुरूप अगर जिला मे वैक्सीन उपलब्ध हो जाता है तो वह वैक्सीन ले ले जिससे कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सके। आग्रह करने वालों में मुख्य रूप से प्रखंड सचिव सुनील कुमार जितेंद्र राम मनोज शर्मा राकेश द्विवेदी डॉ रजनीश कुमार दीनबंधु माझी रवि कुमार प्रमोद कुमार अंसार आलम अनवारूल हक जयप्रकाश यादव अरविंद यादव मनोज कुमार राकेश कुमार यादव आशुतोष मिश्रा उत्तम कुमार आलोक रंजन अनिल कुमार सिंह इसराइल अंसारी अनिल कुमार इत्यादि.
ये भी पढ़े…
- पॉजिटिव खबरें देकर पाठकों में विश्वास पैदा करे मीडिया, IIMC की पत्रकारिता’ विषय पर चर्चा
- शिक्षकों को भी राज्य के अन्य कर्मियों की तरह सभी सुविधाएं सरकार उपलब्ध कराए : केदार नाथ पांडेय
- गर्भ में पल रहे बच्चे पर न पड़े कोरोना का साया, पढ़ें डॉक्टर की सलाह
- चलंत टीकाकरण एक्सप्रेस द्वारा गांव गांव जाकर लगेगा वैक्सीन.
- जयप्रभा सेतु का दक्षिणी एप्रोच मार्ग अत्यधिक वर्षा की वजह से बुरी तरह कटकर ध्वस्त।