यूनिटी में दाढ़ी बाबा के पावन स्मृति को किया गया नमन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के आनंद नगर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में बुधवार को शिक्षाविद् स्वर्गीय वैद्यनाथ प्रसाद उर्फ दाढ़ी बाबा के पावन स्मृति को नमन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए भाषण और क्विज स्पर्धा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक शेख अबरार अहमद ने किया जबकि मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक रहे। सभा का संचालन प्रकाश कुमार सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य हामिद अली ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और दाढ़ी बाबा के तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुई।इस अवसर पर अपने संदेश में यूनिटी के चेयरमैन डॉक्टर शाहनवाज आलम और उप चेयरमैन डॉक्टर रबाब फातिमा ने अपने संदेश में बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता में बढ़ोतरी ही दाढ़ी बाबा को सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है।
यूनिटी के डायरेक्टर शेख अबरार अहमद ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता इसी में होती है कि उसके कृतित्व को उसके न रहने के बाद भी याद रखा जाय। सीवान में शिक्षा के संचार में दाढ़ी बाबा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि दाढ़ी बाबा ने सीवान में फिरंगी दासता के दौर में शिक्षा, संगीत और सेवा भावना की त्रिवेणी बहाई। छात्रों में रचनात्मकता का संचार ही दाढ़ी बाबा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है। कार्यक्रम में आयोजित भाषण और क्विज स्पर्धा के विजेताओं को उपहार प्रदान किए गए।
यह भी पढ़े
सिधवलिया बाजार के फिटर कॉलोनी से एक महिला का शव को पुलिस ने बरामद किया
शाद अजीमाबादी की पुण्य तिथि के अवसर पर 07 जनवरी को होगा स्मृति सभा
नहर का गला खुद को सुखा तो रवी के फसल की कैसे हो सिंचाई
मशरक की खबरें : पिकअप वैन से 1360 देशी शराब बरामद, पुलिस जांच में जुटी
सीवान के शिक्षाविद दाढ़ी बाबा अमर रहे।
सिसवन की खबरें : ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रूकना नहीं राधिका: अनुपम कथा संग्रह।
माँझी में लवारिश बच्ची को लेने के लिए घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा