सीवान के अमर शहीदों को नमन करती वो सुरीली सांझ देशभक्ति की बयार बहा रही थी

सीवान के अमर शहीदों को नमन करती वो सुरीली सांझ देशभक्ति की बयार बहा रही थी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान के शहीद सराय में  अमर बलिदानियों को राष्ट्रीय युवा जागरण मंच द्वारा स्वरांजली और श्रद्धासुमन किया गया अर्पित

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

13 अगस्त, 2022 की वह सांझ स्वरांजली की थी, श्रद्धांजलि की थी। फिज़ा में अमर शहीदों की याद में देशभक्ति के तराने गूंज रहे थे। अमृत महोत्सव के संदर्भ में 75 तिरंगे लहरा रहे थे। बीच बीच में प्रबुद्धजन अपने सारगर्भित विचार से देशभक्ति की भावना को ऊर्जस्वित कर रहे थे। कॉमेडी की चुस्की भी गुदगुदा रही थी। हल्की मंद मंद बहती बयार फिज़ा को और भी सुहानी बना रही थी। लेकिन 2022 की यह सांझ 13 अगस्त 1942 की सांझ से बेहद जुदा अंदाज की थी। जब इसी शहीद चौक पर मात्र एक तिरंगा फहराने के लिए हमारे तीन स्वाधीनता सेनानी झगरू साह, छट्ठू गिरि और बच्चन प्रसाद फिरंगियों की गोली खा शहीद हो गए थे। उन अमर बलिदानियों को याद कर हर उपस्थित आंख नम जरूर हो जा रही थी।।

सीवान के शहीद सराय पर समाजसेवी देवेंद्र गुप्ता के अगुवाई वाले राष्ट्रीय युवा जागरण मंच का एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम शहरवासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। युवा गायक शंभू सोनी के देशभक्ति तरानों ने मौजूद हर जन को देशभक्ति के तरानों से मंत्रमुग्ध कर दिया। विजय साहू, राजू सोनी समेत अन्य गायकों के स्वरों ने भी अमर शहीदों के याद को जीवंत बना दिया। छोटे सरकार की कॉमेडी ने हंसाया तो जरूर लेकिन बयार देशभक्ति के भाव की ही बहती रही।

कार्यक्रम को शहर के प्रबुद्धजनों ने भी संबोधित किया।प्रोफेसर रवींद्र पाठक ने कहा कि हमें सिर्फ कैरियर नहीं समाज के बारे में भी सोचना होगा। अमर बलिदानियों के त्याग और बलिदान की भावना को भी समझना होगा। शिक्षाविद् श्री गणेश दत्त पाठक ने कहा कि देश सबसे महत्वपूर्ण है। देश सेवा के लिए सकारात्मक सोच, निष्ठावान कर्म, प्रसन्न मन, प्रयत्नशील स्वभाव भी विशेष मायने रखते हैं। परिवार में खुशी से समाज में खुशी आएगी। समाज की खुशी देश में खुशहाली का सबब बन सकती है। समाजसेवी देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि शहीदों को हमें याद करना चाहिए। उनके व्यक्तित्व से हमें सीख लेना चाहिए। देशभक्ति के ज्वार को कायम रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ज़ी के निर्देश के मुताबिक हर घर पर झंडा फहराना चाहिए। इससे स्वाधीनता दिवस जन उल्लास का त्योहार बन उठेगा। राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल होगी। जिसकी अभी देश को ज़रूरत है।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष लीलावती गिरी, रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष सह स्काउट और गाइड के जिला आयुक्त श्री अभिषेक कुमार सिंह, अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार, जिला अध्यक्ष श्री विकास कुमार, वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर अमित कुमार मन्नू, कर विशेषज्ञ कुणाल आनंद, एडवोकेट कार्तिक आनंद, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के श्री अनमोल कुमार, विहिप के श्री विकास पांडेय की गरिमामई उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी।

कार्यक्रम तो समाप्त हो गया लेकिन देशभक्ति के तराने शहरवासियों के राष्ट्रीय चेतना को झंकृत कर गए। अमर शहीदों के बलिदान के याद को फिर से दिला गए। समाजसेवी श्री देवेन्द्र गुप्ता को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।

यह भी पढ़े

देश को लगातार 9वीं बार संबोधित करेंगे पीएम मोदी

युवाओं ने अमृत महोत्सव पर उत्साह के साथ निकाला तिरंगा यात्रा

विभाजन के दौरान हुई हिंसा और अमानवीय घटना को कभी नहीं भुलाया जा सकता–अमित शाह

सिधवलिया की खबरें : भाजपा ने बाइक रैली से तिरंगा यात्रा निकाला

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!