साध्वी पागल माता को सारीपट्टी रौनक नागर परिसर में दी गई समाधि
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):
सिद्ध संत स्वामी रौनक दास महाप्रभु की समाधि स्थल सारीपट्टी रौनक नगर की पुजारन साध्वी पागल माता(माई राम) को शनिवार की अहले सुबह समाधि दी गई। साध्वी माई राम पांच दिन पहले 20 दिसंबर को आग से बुरी तरह झुलस गईं थीं। उनका पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा था, जहां गुरुवार की आधी रात के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
वहां से शुक्रवार की देर रात उनके पार्थिव शरीर रौनक नगर स्थित मठ परिसर में लाया गया । जहां रात में ही उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई ।
भक्तो तथा ग्रामीणों के सहयोग से रात में ही जमीन खोद कर समाधि का निर्माण किया गया । स्वामी रौनक दास के शिष्य स्वामी जगरनाथ दास के समाधिस्थल सिसवन के बखरी मठ के काफी संख्या में अनुयायियों ने पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन किया।
इसे लेकर शुक्रवार की रात भर सारीपट्टी मठ में चहल पहल बनी रही। आवश्यक तैयारियां कर संतों व भक्तों ने शनिवार की अहले सुबह स्वामी रौनक दास के समाधिस्थल परिसर में अश्रुपूरित आंखों से उन्हें समाधि दी ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें – निःशुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन
सिरसा गांव में घर का छत बना जुआरियों का अड्डा
महाराजगंज के पोखरा में प्रधानमंत्री वाजपेयी जी का जन्मदिन मनायी गयी
सेमीफाइनल मैच में देवरिया ने दिल्ली को पांच विकेट से दिया शिकस्त