समाजवादी नेता राजेश पासवान ने किया बेल्थरारोड विधानसभा में 30 हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण
श्रीनारद मीडिया, बलिया, (यूपी):
(बलिया)बेल्थरा रोड विधानसभा के समाजवादी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वर्तमान एमएलसी बलवन्त सिंह रामूवालिया के प्रतिनिधि राजेश पासवान ने पूरे विधानसभा क्षेत्र के 30 मुख्य चौराहे पर हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण किया।गौरतलब है राजेश पासवान ने एमएलसी बलवंत सिंह रामूवालिया के निधि से बेल्थरा रोड विधानसभा के सीमाओं सहित अन्य मुख्य चौराहे पर 9 मीटर हाईमास्ट लाइट अधिष्ठापन कार्य स्वीकृत करा आज शनिवार को उसका लोकार्पण किया।
जिसमे हल्दिरामपुर,बेल्थरा बाज़ार,उभावँ,तुर्तीपार, सोनाडीह, अखोप,पूरा,फारसाटार,चौकियां, तेलमा चट्टी,राजपुर,उधरन, सेमरी,करनी,जमुआंव,मालीपुर,परसिया,नरही,डिहवा,विशुनपुरा,मलप,ताड़ीबड़ागावँ,निकासी,देवनपीर,भीमपुरा,बरौली,बनकटवा,भीमपुरा थाना तथा औराईकलां चैराहे पर क्रमवार लोकार्पण किया।
राजेश पासवान ने कहा कि यह बेल्थरारोड को अंधेरे से उजाले के तरफ ले जाने का मेरा प्रयास है।लगातर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश झेल रहे इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो मैं विकास की गंगा बहा दूंगा।बेल्थरारोड से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 60 से 70 किमी है।सुबह काम से निकलिए तो आने में रात हो जाती है।
मेरा अथक प्रयास रहेगा कि बेल्थरारोड को जनपद बनाया जाय ताकि इस क्षेत्र का और विकास हो।लोकार्पण के दौरान क्षेत्र में लोगो द्वारा यह कहते पाया गया कि जो व्यक्ति बिना पद के ऐसे विकास कार्य को मूर्त रूप दे सकता है तो पदासीन होते ही निश्चित रूप से विकास करेगा।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव फौजी,जिला पंचायत सदस्य हरेराम यादव,जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ यादव अकेला,जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान भाई, अरविंद नाथ तिवारी,शेख ऐजाजुद्दीन,भोलू चौरसिया,बृजेश यादव वीरू,राजेश यादव,अर्पित यादव, मोहन मिश्रा,रजनीश श्रीवास्तव, अनन्त यादव टाईगर,संतोष यादव,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पहले लोग गैस के लिए कहते थे कैसे भी दे दो लेकिन अब एजेंसी वाला कहता है गैस ले लो:सांसद सिग्रीवाल
अनुभव के आधार पर वार्ड सचिवों का चयन के लिए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा
मिशन परिवार विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय बैठक
भगवानपुर में दो नर्तकियां कोरोना पॉजिटिव मिली, मचा हाहाकार
कोरोना टीका का सेकेंड डोज लेने वाले ग्यारह लोगों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पुरस्कृत किया