वाराणसी में 19 सितम्बर को समाजवादी पार्टी करेगी विशाल व्यापारी सम्मेलन – प्रदीप जायसवाल
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / चुनाव 2022 के पहले सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं। जगह-जगह कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ ही साथ पार्टी अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 19 सितम्बर को वाराणसी के पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित होगा। इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने दी है।
प्रदीप जायसवाल ने बताया कि इस मंडल स्तर के व्यापार सभा कार्यकर्ता सम्मेलन में गाज़ीपुर, चंदौली, जौनपुर और बनारस के करीब 1500 व्यापारी इकट्ठा होंगें। सम्मेलन के मुख्य अतिथि समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सहारनपुर के विधायक संजय गर्ग एवं कार्यक्रम उद्घाटनकर्ता व विशिष्ठ अतिथि के रूप में वाराणसी स्नातक खण्ड क्षेत्र के एमएलसी आशुतोष सिन्हा होंगे।
प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में प्रदेश के प्रत्येक जिले, विधान सभा एवं कस्बों तक जाकर व्यापारियों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने के लिए संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष द्वारा कार्य पिछले एक साल से चल रहा है। 1 सितम्बर से प्रत्येक मंडलों में व्यापारी मंडलीय सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल (वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर एवं जौनपुर) की व्यापारी मंडलीय सम्मेलन वाराणसी में आगामी 19 सितम्बर रविवार को पिपलानी रोड स्थित सरोजा पैलेस में होगा।
प्रदीप जायसवाल ने यह भी बताया कि सम्मेलन में विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं मंडलों द्वारा विभिन्न ट्रेड (कमोडिटी) के व्यापार जैसे-गल्ला, केराना, सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक, होटल, फर्नीचर व्यवसाय आदि में केंद्र एवं प्रदेश की नीतियों द्वारा सरकारी विभागों द्वारा व्यापारियों को आ रही दिक्कतों और उसके निवारण हेतु सुझाव-पत्र लिया जायेगा, जिसे आगामी 2022 के विधान सभा में समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।
प्रदीप जायसवाल ने व्यापारी मंडलीय सम्मेलन में समस्त वाराणसी मण्डल के व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर सम्मेलन को सफल करने की अपील करते हुए कहा कि व्यापार एवं व्यापारी हित में सबसे ज्यादा और ऐतिहासिक निर्णय समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए हैं। 2022 में व्यापारियों के सहयोग एवं आशीर्वाद से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर, और भी निर्णय जैसे व्यापारी आयोग का गठन, जटिल जीएसटी का सरलीकरण, व्यापारी दुर्घटना बीमा की राशि 10 से 20 लाख रुपए तथा ऑनलाइन मार्केटिंग से बर्बाद हो रहे रेहड़ी, पटरी, छोटे एवं मझौले दुकानदारों के बेहतरी के लिए प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव हृदय गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुरलीधर जायसवाल, वाराणसी मण्डल प्रभारी जितेन्द्र सेठ, जिलाध्यक्ष चरन दास गुप्ता, जिला महासचिव राजकुमार यादव, महानगर अध्यक्ष राजेश केशरी एवं महानगर महासचिव रवि जायसवाल मौजूद थे।