*समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता डॉ केपी यादव की डेंगू से मौत*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / उत्तर प्रदेश गौसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता डॉ केपी यादव की आज सुबह लखनऊ मेदांता में डेंगू से मौत हो गयी। 5 दिन पहले डॉक्टरों ने डेंगू की पुष्टि की थी और उनका प्लेटलेट्स काफी डाउन हो गया था, जिसके बाद उन्हें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ मेदांता में एडमिट करवाया था जहां मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनकर वाराणसी में शोक की लहर दौड़ गयी है।
उनके असामयिक निधन पर सपा जिलाध्यक्ष सहित सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने दुख जताया है। डॉ केपी यादव का जन्म जौनपुर जिले के उतरगांवा में एक सामान्य परिवार में हुआ था।
बनारस में सोमवार की रात 11 लोग डेंगू के संदिग्ध पाए गए हैं। हालांकि एलाइजा रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें डेंगू पीड़ित माना जाएगा। बनारस में अब तक डेंगू के 78 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 की मौत हो गई है। डेंगू से पहले एक एनएस-1 जांच होती है जिसमें 758 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों सहित BHU, लंका, नंगवा, सीरगोवर्धन, नरिया आदि क्षेत्रों में दवाओं का वितरण और एंटी लार्वा का छिड़काव जारी है।