समस्तीपुर पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार:कार्बाइन समेत भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर की मुसरीघरारी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस शराब कारोबारी को पकड़ने गई थी। इसकी गिरफ्तारी के बाद जब उसकी निशानदेही पर छापेमारी की गई तो कार्बाइन के अलावा देसी पिस्टल गोली और अन्य हथियार बरामद किया गया।
गिरफ्तार शराब कारोबारी और बदमाश की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी ओम प्रकाश कुमार कॉपर उर्फ डुलिया के रूप में की गई है। SSP संजय पांडे ने बताया कि मुसरीघरारी पुलिस को सूचना मिली थी कि ओमप्रकाश शराब की डिलीवरी लेने के लिए अपने सहयोगी अत्री झा के यहां जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अत्रि के बथान पर छापेमारी की तो ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया।
जब ओम प्रकाश से पूछताछ की गई, तो उसकी निशानदेही पर इन दोनों जेल में बंद अपराधी राघव झा, रंजीत कुमार उर्फ डब्लू झा के बथान से 9 एमएम ऑटोमैटिक देसी कार्बाइन एक देसी पिस्तौल साथ गोली कार्बाइन की मैगजीन देसी पिस्तौल की मैगजीन हाथ साफ करने वाला केमिकल मोबाइल आदि बरामद की गई है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार ओमप्रकाश को अब जेल भेजा जा रहा है। हालांकि, पुलिस को शराब मौके से नहीं मिल पाया, लेकिन हथियारों का जखीरा मिला है। जिसे माना जा रहा है कि अपराधी शराब कारोबार में इसका उपयोग छोटे शराब कारोबारी को डराने धमकाने के लिए करते थे।
यह भी पढ़े
जयपुर AGTS ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्री शीटर बदमाश को बिहार से दबोचा, दर्ज हैं 31 मामले
प्रत्येक मुस्लिम को अब निकाह या तलाक का कराना होगा रजिस्ट्रेशन
गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक,अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना
पूर्व डाक बाबू का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत-सत्कार
वाराणसी में भू-माफियाओं की नजर में करोड़ों की भूमि, एसडीएम बोले होगी कार्रवाई
विनय गिरि हत्याकांड के चार आरोपियों में एक गिरफ्तार, एक किया सरेंडर व दो फरार
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी सीआईएसएफ के डीजी हुए नियुक्त!
सरकार के उदासिन रवैये एवं शिक्षको की मौत पर कैंडिल मार्च निकला