समस्तीपुर पुलिस ने किया मुथूट फाइनांस लूटकांड का खुलासा, 03 अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस ने किया मुथूट फाइनांस लूटकांड का खुलासा, 03 अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

समस्तीपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई करते हुए 09 जनवरी को पूसा थाना अन्तर्गत मोरसंड काली मंदिर चौक के समीप मुथूट फाइनांस कर्मी के साथ हुये लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया।

अपराधकर्मियों के निशानदेही पर लूटी गयी एच०एफ०डीलक्स मोटरसाईकिल, मुथूट माईकोफाइनांस कंपनी का कागजात, वादी का अधार कार्ड एवं कांड में प्रयुक्त 03 मोबाईल बरामद।गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुये बताया गया कि इनलोगों को मोरसंड गॉव में एक मुथूट फाइनांस कर्मी के द्वारा प्रत्येक दिन समूह का पैसा करीब 01 लाख रूपया कलेक्शन कर शाम में मोटरसाईकिल से अकेले जाने की सूचना प्राप्त हुयी थी।जिसके बाद तीनों ने मिलकर एक योजना बनायी एवं योजना के तहत 02-03 दिन तक ये लोग उक्त कर्मी का रेकी करते रहे एवं मौका पाकर दिनांक- 09.01.2024 को इनका एक साथी गाँव से ही उक्त कर्मी पर नजर बनाये हुये था एवं मोरसंड काली मंदिर से आगे घात लगाये अपने साथियों को फोन से जानकारी दे रहा था।

जैसे ही कर्मी गाँव से निकला और मोरसंड काली मंदिर चौक के समीप पहुँचा तो कर्मी के साथ मारपीट घटना को अंजाम दिया गया था ।दिनांक 09.01.2024 को पूसा थाना अन्तर्गत मोरसंड काली मंदिर चौक के समीप मोरसंड गॉव से मोईक्रोफाइनांसकर्मी समूह का पैसा कलेक्शन कर अपनी मोटरसाईकिल जा रहा था इसी क्रम उक्त कर्मी जैसे ही मोरसंड काली मंदिर चौक के आगे बढा की पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मारपीट कर कलेक्शन का 82260 /- रूपया नगद एवं मुथूट फाइनांस कंपनी का कागजात एवं मोटरसाईकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था ।

मामले की गंभीरता को देखते हुये अपर पुलिस अधीक्षक – सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया था । एस०आई०टी० द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके निशानदेही पर कांड में लूटी गयी एच०एफ० डीलक्स मोटरसाईकिल, लूटे गये कंपनी के कागजात एवं कांड में प्रयुक्त तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा अपराध में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है।

यह भी पढ़े

डॉक्टर से मांगी थी 20 लाख रंगदारी, पुलिस ने 2 को दबोचा

पटना के रेलवे स्टेशनों पर धारा 144 लागू, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर; जानें क्‍या है कारण

Raghunathpur: भाजपा नेता ने एसडीओ से की नहर मरम्मती की मांग

विद्यालयों का शिक्षा और पंचायत राज अधिकारी ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!