ई-रिक्शा लूट मामले का समस्तीपुर पुलिस ने 72 घंटे में किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
समस्तीपुर : ई-रिक्शा लूट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 72 घंटे के अंदर लूटी गई ई-रिक्शा को बरामद करते हुए घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता निवासी महेश राय के पुत्र सोनू यादव, बंगरा थाना क्षेत्र के सबहा उदयपुर निवासी महेश पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान एवं उपेंद्र पासवान के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से लूटी गई ई-रिक्शा की बैटरी भी बरामद की गई है।
इसको लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने मुन्नीचक हाट के पास सुनसान गाछी से लावारिश हालत में एक ई-रिक्शा बरामद किया था। पुलिस के अनुसंधान में पता चला कि ई-रिक्शा के चालक मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली वार्ड संख्या-2 निवासी महेन्द्र सहनी के पुत्र उमेश सहनी से 17 जनवरी की रात समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-2 से पांच यात्रियों ने उदयपुर जाने के लिए 500 रुपए में भाड़ा किया था।
वहीं उदयपुर स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचने पर उन पांचो बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर चाबी छिनकर ई-रिक्शा लूट लिया था और फरार हो गए थे।एसडीपीओ ने बताया कि बंगरा थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जा रही है।
छापेमारी टीम में बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी के अलावे पु.अ.नि रामअवधेश सिंह, पु.अ.नि प्रिति कुमारी, सिपाही कन्हैया कुमार, नीतीश कुमार, प्रमोद कुमार सहनी समेत शामिल रहे।
यह भी पढ़े
सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है?
डीजीपी ने जारी किया आदेश, पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा..
20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म
कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा था ? पढ़े
सिधवलिया की खबरें : टोंका फंसा बिजली जला रहे सोलह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 4 घंटे में दबोचा
देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शोभा यात्रा के साथ हुई जलभरी, पूरा इलाका भक्तिमय