मैट्रिक परीक्षा में 446 अंक लाकर समीर आलम ने पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार)
मैट्रिक परीक्षा में 446 अंक लाकर समीर आलम ने पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया l बताते चले कि सिधवलिया प्रखंड के उच्च विद्यालय शाहपुर, सिधवलिया का छात्र समीर आलम ने बुधसी गांव का ही नहीं पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है l समीर आलम ने 446 अंक लाकर सिधवलिया प्रखंड का नाम रोशन किया हैं l
समीर आलम प्रखंड के बुधसी गांव के ताहिर हुसैन का पुत्र है l ताहिर अली किसान और मजदूर हैं l वह मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं l समीर की मां सबेया खातून एक कुशल गृहणी है l समीर बताता है कि मैं बी पी एस सी की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहता हूं l
पूछे जाने पर समीर बताता है कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता और गुरु जनों का है समीर यह भी बताता है कि वह अपनी पढाई एक्लब्य कोचिंग के बिनोद सर और ब्रजेश सर तथा ऑनलाइन दिशा कोचिंग संस्थान के संजय सर से पढ़ाई कर सफ़लता प्राप्त किया है l इसकी सफलता से खुश परिजनो ने मिठाइयां बांटी l पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है l
यह भी पढ़े
पास हुए छात्रों को मिलेगा बोर्ड के तरफ से उपहार