आर्यन खान केस से हटाए गए समीर वानखेड़े, नवाब मलिक के दामाद की जांच भी छिनी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
क्रूज ड्रग्स केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े की टीम से छीन ली गई है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक के निशाने पर रहे वानखेड़े पर वसूली सहित कई आरोप लगाए गए थे। एनसीबी के साउथ-वेस्टर्न रीजन के डेप्युटी डीजी मुथा अशोक जैन ने कहा है कि आर्यन सहित कुल 6 केसों की जांच अब दिल्ली की टीम करेगी। नवाब मलिक के दामाद से जुड़े केस की जांच भी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर वानखेड़े से वापस ले ली गई है।
समीर वानखेड़े को केसों की जांच से हटाए जाने उत्साहित नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा, ”समीर वानखेड़े से आर्यन खान केस सहित 5 केस वापस ले लिए गए हैं। ऐसे 26 केस हैं, जिनमें जाच की जरूरत है। यह तो सिर्फ शुरुआत है। इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है और हम यह करेंगे।” शनिवार को एनसीबी की एक टीम इन केसों की जांच अपने हाथ में लेने के लिए मुंबई पहुंचेगी।
मुझे हटाया नहीं गया, मैंने ही कोर्ट से की थी मांग: वानखेड़े
आर्यन खान केस से हटाए जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए समीर वानखेड़े ने एएनआई से कहा, ”मुझे जांच से हटाया नहीं गया है। कोर्ट में मैंने रिट पिटिशन दिया था कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए। इसलिए आर्यन केस और समीर खान (नवाब मलिक के दामाद) केस की जांच अब दिल्ली एनसीबी की एसआईटी करेगी। यह दिल्ली और मुंबई एनसीबी टीम के बीच समन्वय है।”
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद आरोपों से घिरे नवाब मलिक
इससे पहले मंगलवार को वानखेड़े ने कहा था कि ड्रग माफिया उन्हें झूठे केसों में फंसाने की कोशिश कर रहा है। वानखेड़े पर वसूली और सरकारी नौकरी के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि वानखेड़े मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर अनुसूचित जाति के किसी व्यक्ति का हक छीना।
मलिक यह भी कह चुके हैं कि एक साल के भीतर वानखेड़े की नौकरी चली जाएगी और वह जेल में होंगे। वानखेड़े की अगुआई में ही 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापेमारी की गई थी और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। वानखेड़े ने ही नवाब मलिक के दामाद को भी एक ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था।
- यह भी पढ़े……
- दीया जलाने के दौरान एक महिला की पीट-पीटकर हत्या
- मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हाईटेक जरिया अपना रहे प्रत्याशी
- शादी के चार दिन बाद अटैची में मिली दुल्हन की लाश,और….
- चुनाव प्रचार सामग्री बिक्री केन्द्र पर जुटने लगी प्रत्याशियों की भीड़