samsung drops software support for these smartphone users will not get any new updates – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung सबसे भरोसेमंद टेक ब्रैंड्स में से एक है और हाल ही में इसने Xiaomi को पीछे छोड़कर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पोजीशन पर कब्जा किया है। भारत में लाखों यूजर्स सैमसंग का फोन इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से अब बुरी खबर आई है। दरअसल, सैमसंग ने कुछ पुराने स्मार्टफोन्स के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट खत्म कर दिया है। यानी कि उन फोन्स को अब कोई सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलेगा। 

सैमसंग ने हाल ही में अपने कुछ स्मार्टफोन्स के लिए लेटेस्ट अप्रैल, 2023 सिक्योरिटी पैच वाला अपडेट रोलआउट किया था। इस रिलीज के बाद ही कंपनी ने कई डिवाइसेज के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट खत्म करने की जानकारी दी है। जिन स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट खत्म किया गया है, उनमें से तीन प्रीमियम डिवाइसेज हैं और एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। बता दें, इन सभी स्मार्टफोन मॉडल्स को कंपनी ने साल 2019 में मार्केट में उतारा था।

यह भी पढ़ें: 7000 रुपये से कम में 8GB रैम वाला सैमसंग फोन, बंपर छूट पर यहां से खरीदें 

इन स्मार्टफोन्स को अब अपडेट नहीं मिलेगा

टेक कंपनी ने जिन स्मार्टफोन्स के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट खत्म किया है, उनकी लिस्ट में प्रीमियम Samsung Galaxy S10, Samsung Galaxy S10 Plus और Samsung Galaxy S10e के अलावा मिडरेंज डिवाइस Samsung Galaxy A50 भी शामिल है। इन सभी स्मार्टफोन्स को कंपनी ने साल 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया था और ये Android 9.0 Pie वर्जन के साथ आए थे। अब इन फोन्स को कोई सॉफ्टवेयर या सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं दिए जाएंगे। 

मिड-रेंज फोन को केवल 2 बड़े अपडेट्स

Samsung Galaxy A50 मिडरेंज स्मार्टफोन को केवल Android 11 तक दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स दिए गए। हालांकि, अब कंपनी अपनी A-सीरीज के नए डिवाइसेज को 4 बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा कर रही है। इसके अलावा Samsung Galaxy S10 सीरीज के फोन्स को मिलने वाला लेटेस्ट अपडेट Android 12 रहा। इन सभी फोन्स को 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट कवरेज दी गई और अब इनके लिए सपोर्ट ड्रॉप किया गया है। 

सस्ते सैमसंग फोन में बिना SIM कार्ड लगाए होगी कॉलिंग, मिल गया धांसू फीचर

इन पुराने फोन्स को अब भी अपडेट्स मिलेंगे

मजेदार बात यह है कि Samsung Galaxy S10 5G को अब भी क्वार्टरली सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे, जबकि यह भी बाकी डिवाइसेज के साथ लॉन्च हुआ था। इसके अलावा Samsung Galaxy S10 Lite को भी एक साल तक और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। हालांकि, Samsung Galaxy S10 Lite को बाकी फोन्स के करीब एक साल बाद अफॉर्डेबल विकल्प के तौर पर लॉन्च किया गया था। अपडेट्स ना मिलने के बावजूद फोन अच्छे से काम करते रहेंगे और इन्हें तुरंत अपग्रेड करने की कोई जरूरत नहीं है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!