Samsung finally rolls out a fix for OneUI battery drain issue – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की पहचान प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन अनुभव दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स को देने के चलते है लेकिन अन्य डिवाइसेज की तरह इसके फोन भी बग्स और खामियों से अछूते नहीं हैं। सैमसंग अपने फोन्स में मौजूद बग्स को फिक्स करने में वक्त नहीं लगाती और एक बार फिर कंपनी ने यूजर्स को राहत भरी खबर दी है। दरअसल, फरवरी से ही कई सैमसंग यूजर्स Reddit प्लेटफॉर्म पर OneUI 5.1 अपडेट मिलने के बाद बैटरी लाइफ खराब होने की शिकायत कर रहे थे, जिसके चलते अब नया बदलाव राहत लेकर आया है।

सैमसंग यूजर्स ने शिकायत की थी कि नया OneUI 5.1 अपडेट इंस्टॉल करने के बाद से उनके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है। बाद में पता चला कि इस अपडेट के बाद सैमसंग गैलेक्सी फोन्स में मिलने वाला डिफॉल्ट कीबोर्ड ज्यादा बैटरी क्षमता इस्तेमाल कर रहा है। यही नहीं, Samsung Galaxy S21 और Samsung Galaxy S22 सीरीज के प्रीमियम डिवाइसेज में ओवर-हीटिंग की दिक्कत भी सामने आ रही थी। अब कंपनी ने ना सिर्फ ऐसा होने की वजह बताई है, बल्कि इसे फिक्स भी कर दिया है। 

Samsung का 7GB रैम वाला स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम में, मिली बड़ी छूट

सैमसंग ने बताई तेजी से बैटरी खत्म होने की वजह

यूजर्स की शिकायतों के बाद सैमसंग ने इसकी जांच शुरू की थी और बाद में खुद कन्फर्म किया कि Samsung Keyboard ऐप की वजह से तेजी से बैटरी खत्म हो रही थी। कंपनी ने बताया कि स्मार्टफोन्स की बैटरी ‘स्टिकर्स और इमोजीस से जुड़ी अडिशनल क्वॉलिफाइंग प्रोसेस’ के चलते तेजी से खर्च होने लगी थी। हालांकि, इस प्रोसेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कंपनी ने नया अपडेट रिलीज करते हुए इस खामी को फिक्स कर दिया है। यूजर्स को उनके डिवाइस में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन इंस्टॉल कर लेना चाहिए। 

सैमसंग के ये महंगे फोन चार्जिंग में निकले स्लो, फुल चार्ज में 2 घंटे से ज्यादा लग रहे

ऑटो-अपडेट फीचर के साथ फिक्स होगी दिक्कत

अगर आपको सैमसंग का लेटेस्ट अपडेट नहीं मिला है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सैमसंग ऐप्स को ऑटो-अपडेट फीचर मिलता है, यानी कि सिस्टम ऐप्स अपने आप अपडेट हो जाती हैं। अगर आपको लगता है कि सैमसंग कीबोर्ड अब भी अपडेट नहीं हुआ है तो सैमसंग गैलेक्सी स्टोर में जाने के बाद आपको मेन्यू में जाने के बाद अपडेट्स पर जाना होगा। यहां सैमसंग कीबोर्ड पर टैप करने के बाद आपको सेटिंग्स में जाना होगा और आपको ऐप मैन्युअली अपडेट करने का विकल्प मिल जाएगा।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!