ऐप पर पढ़ें
सैमसंग (Samsung) के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपने बजट हैंडसेट Samsung Galaxy A14 को लॉन्च कर दिया है। फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में आता है। 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 14,999 रखी है। फोन को कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर और दूसरे ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर में यूजर्स को 1 हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ कई जबर्दस्त फीचर ऑफर कर रही है।
सैमसंग गैलेक्सी A14 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की रैम को रैम प्लस फीचर की मदद से 8जीबी तक की हो जाती है। फोन में आपको Exynos 850 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है।
7000mAh की बैटरी के साथ आया यह पावरफुल स्मार्टफोन, डिस्प्ले 6.95 इंच का
इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी फुल चार्ज होने पर 2 दिन तक चल जाती है। सैमसंग का यह लेटेस्ट फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है। कंपनी इस फोन को अगले चार साल तक सिक्योरिटी और 2 साल तक ओएस अपग्रेड देगी। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है।
2 घंटे की स्पेशल सेल में खरीदें Realme का नया फोन, मिलेगा बंपर डिस्काउंट