samsung galaxy a24 launch confirmed know expected price and specifications – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरिया की टेक कंपनी Samsung भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में ढेरों विकल्प हाल ही में लेकर आई है और इसकी A-सीरीज के एक और डिवाइस का लॉन्च कन्फर्म हो गया है। पिछले सप्ताह Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में उतारने के बाद कंपनी ने अब Galaxy A24 लॉन्च करने की पुष्टि की है। इस स्मार्टफोन को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा और इसके फीचर्स पहले ही सामने आ गए हैं। 

Samsung Galaxy A24 से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं और यह पहले भी सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर दिखा है। यही वजह है कि कंपनी की ओर से कन्फर्म ना किए जाने के बावजूद इसके स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। सैमसंग तुर्की ने कन्फर्म किया है कि इस देश में अगले कुछ महीने में Galaxy A24 लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने तुर्की में Galaxy A14, Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G से जुड़ी रिलीज के साथ ही नए Galaxy A24 के लॉन्च की बात कन्फर्म की है। 

खतरे में Samsung, Vivo और Pixel फोन यूजर्स, गूगल ने दी गंभीर चेतावनी, अनदेखा ना करें

कैसा होगा Galaxy A24 का डिजाइन?

तुर्की पब्लिकेशन Gadgety की रिपोर्ट में बताया गया है कि Galaxy A24 का डिजाइन काफी हद तक Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G से मिलता-जुलता होगा। यानी कि नए मिड-रेंज डिवाइस में भी यूजर्स को फ्लैट डिस्प्ले के साथ बैक पैनल पर मोनोक्रोमिक पैटर्न देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन भी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा और इसे ब्लैक, सिल्वर, लेमन ग्रीन और रेड बरगंडी कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प दिया जाएगा। 

ऐसे होंगे Galaxy A24 के स्पेसिफिकेशंस

पिछले लीक्स में सामने आया है कि Galaxy A24 में सैमसंग 6.5 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। यूजर्स को 1TB तक स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड की मदद से बढ़ाने का विकल्प मिल सकता है। 

सैमसंग के दो धांसू फोन एकसाथ लॉन्च, 5500 रुपये तक सस्ते में खरीदने का मौका

कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर OIS के साथ, 5MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 13MP फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन में बड़ी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। 

इतनी होगी Galaxy A24 की कीमत

नए सैमसंग स्मार्टफोन की कीमत भी लीक्स में सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि Galaxy A24 को करीब 285 डॉलर (लगभग 23,500 रुपये) कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। बीते दिनों यह फोन BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखा था, जिसका मतलब है कि इसे भारत में भी अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!