ऐप पर पढ़ें
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के स्मार्टफोन कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में दमदार होते हैं और अब ब्रैंड मिडरेंज सेगमेंट में 108MP कैमरा वाला फोन Galaxy F54 लॉन्च करने को तैयार है। खास बात यह है कि इस फोन में बेहतरीन कैमरा के साथ दमदार 6000mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिलने वाली है। इस डिवाइस से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी कंपनी ने नहीं दी है लेकिन पहले ही इसके फीचर्स, रेंडर्स और संभावित कीमत सामने आ गई है।
91Mobiles ने अपनी रिपोर्ट में नए सैमसंग फोन के लीक्ड रेंडर्स शेयर किए हैं और बताया है कि इसे दो कलर ऑप्शंस में उतारा जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो ग्राहक Samsung Galaxy F54 5G को डार्क ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शंस में ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश के साथ खरीद पाएंगे। इस डिवाइस के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल अरेंजमेंट में दिया गया है और तीनों कैमरा लेंस सिल्वर रिंग्स में अलग-अलग दिख रहे हैं। इस सेटअप के साथ ही LED फ्लैश यूनिट भी दिया गया है।
सबसे सस्ता Samsung फ्लैगशिप फोन, Galaxy S23 पर 21,000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट
ऐसा होगा Samsung Galaxy F54 5G का कैमरा
नए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर मिलने वाले तीन सेंसर्स में 108MP क्षमता वाला प्राइमरी कैमरा लेंस शामिल होगा। इसके अलावा सेटअप में 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि Galaxy F54 5G के कैमरा सेटअप को कंपनी सुपर स्टेडी ऑर्टिमाइज्ड इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट देने वाली है। इस कैमरा में नाइटोग्राफी और एक्सट्रोलैप्स जैसे फीचर्स और मोड्स का सपोर्ट भी मिलेगा।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से ऑथेंटिकेशन
नए रेंडर्स से पता चला है कि Galaxy F54 5G में ऑथेंटिकेशन के लिए अंडर-डिस्प्ले स्कैनर के बजाय साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इस स्कैनर को पावर-बटन का हिस्सा बनाया जाएगा। डिवाइस के रियर पैनल पर नीचे बीच में सैमसंग का लोगो दिख रहा है और इसके दाईं ओर पावर बटन के साथ ही वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं। फोन में सामने वॉटरड्रॉप नॉच मिल सकती है, जिसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही इसमें पतले बेजल्स वाला डिस्प्ले मिलेगा।
सैमसंग के महंगे फोन पर 47,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट, चंद घंटों के लिए आई गजब डील
ऐसे होंगे Galaxy F54 5G के स्पेसिफिकेशंस
गैलेक्सी F-सीरीज के नए 5G मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.7 इंच का फुल HD+ (2400×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा वाले डिस्प्ले के अलावा फोन में Exynos 1380 5G प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज मिल सकता है। फोन की 6000mAh बैटरी को 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है लेकिन इसके बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर नहीं मिलेगा।
इतनी हो सकती है Galaxy F54 5G की कीमत
नए सैमसंग स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 33,000 रुपये हो सकती है, वहीं एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑफर्स के साथ Galaxy F54 5G को 26,000 रुपये से 27,000 रुपये के बीच शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। पिछली रिपोर्ट की मानें तो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 35,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस फोन का बेस वेरियंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ला सकती है।