ऐप पर पढ़ें
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लंबे वक्त तक टॉप पोजीशन पर रही Xiaomi को कड़ी टक्कर दे रही है और एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। अब सैमसंग की ओर से 108MP OIS कैमरा वाले मिडरेंज फोन Samsung Galaxy F54 5G का लॉन्च कन्फर्म कर दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व करने का मौका भी ग्राहकों को अभी से दिया जा रहा है। कंपनी ने इस डिवाइस के की-फीचर्स भी कन्फर्म किए हैं।
नए Samsung Galaxy F54 5G का सबसे बड़ा हाइलाइट इस फोन का कैमरा है और ब्रैंड इसे F-सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल के तौर पर भारत में लॉन्च करेगा। संकेत मिले हैं कि इस फोन को डिस्काउंट व ऑफर्स के बाद 30,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा और इसके कई वेरियंट्स मार्केट में आएंगे। आधिकारिक रिलीज में सैमसंग ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को 6 जून को लॉन्च किया जाएगा लेकिन ग्राहक चाहें तो इसे प्री-रिजर्व कर सकते हैं।
सबसे सस्ता Samsung फ्लैगशिप फोन, Galaxy S23 पर 21 हजार रुपये की बड़ी छूट
ऐसे प्री-रिजर्व कर सकते हैं Galaxy F54 5G
अगर आप कम कीमत में धांसू कैमरा वाला फोन खरीदने का मौका नहीं चूकना चाहते तो Samsung Galaxy F54 5G को अभी से प्री-रिजर्व कर लें। यह विकल्प ग्राहकों को 30 मई से शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर मिल रहा है। केवल 999 रुपये के टोकन अमाउंट का भुगतान करते हुए फोन रिजर्व किया जा सकता है। ऐसा करने वाले ग्राहकों को फोन लॉन्च होने के बाद प्री-ऑर्डर के दौरान भी 2000 रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे।
Samsung Galaxy F54 5G के कैमरा फीचर्स
रेंडर्स से पता चला है कि सैमसंग के नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108MP प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ दिया जाएगा। इस कैमरा में नाइट्रोग्राफी फीचर के साथ लो-लाइट में भी बेहतरीन फोटोज क्लिक की जा सकेंगी। OIS के चलते यूजर्स शेक-फ्री वीडियोज रिकॉर्ड कर पाएंगे और फोटोज ब्लर नहीं होंगी। रात में आसमान और तारों की फोटोज क्लिक करने के लिए फोन में एस्ट्रोलैप्स फीचर भी मिलने वाला है और कंपनी ने खुद इन कैमरा फीचर्स की पुष्टि की है।
सैमसंग ने बताया है कि सेल्फी वीडियोज और फोटोज लो-लाइट में भी बेहतर दिखेंगे, साथ ही वाइड व्यू के साथ ज्यादा लोगों को ग्रुप सेल्फीज का हिस्सा बनाया जा सकेगा। सिंगल टेक फीचर के साथ केवल एक क्लिक में अपने आप चार अलग-अलग फोटोज और चार वीडियोज कैप्चर हो जाएंगे। इस फोन में नया फन मोड भी मिलने वाला है, जिसके साथ 16 इन-बिल्ट लेंस इफेक्ट्स फोटोज पर लागू किए जा सकेंगे।
Samsung Galaxy Watch सबसे सस्ते में खरीदें, यहां मिल रहा है 19000 रुपये का सीधा डिस्काउंट
Galaxy F54 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस
पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें तो नए फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है और यह Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दे सकती है और 108MP प्राइमरी लेंस के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर को सेटअप का हिस्सा बनाया जाएगा। फोन की 6000mAh बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसके Android 13 पर आधारित OneUI 5.1 के साथ आने की उम्मीद है।