ऐप पर पढ़ें
Samsung ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy M14 5G की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया है कि वो गैलेक्सी एम14 5जी को 17 अप्रैल, 2023 को लॉन्च करेगी। गैलेक्सी एम14 5जी 50 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में 6000mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चल सकती है।
कंपनी ने फोन की सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन प्रोडक्ट पेज से पता चलता है कि इसकी कीमत 13,000 रुपये या उससे अधिक होगी। जहां रियर कैमरे में 50MP ट्रिपल कैमरा है तो वहीं फ्रंट में यह 13MP का फ्रंट कैमरा होगा।
ये भी पढ़ें:- अच्छे-अच्छे बजट स्मार्टफोन्स की छुट्टी करने आ रहा OnePlus Nord 3, सामने आई कीमत और फीचर्स
Samsung के 5G फोन पर मिल रहा 32,000 रुपए का धाकड़ डिस्काउंट, खरीदने भाग रहे लोग
Samsung Galaxy M14 5G की खासियत
सैमसंग का दावा है कि गैलेक्सी एम14 5जी एक बार चार्ज करने पर 155 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक टाइम, 58 घंटे का टॉकटाइम, 27 घंटे का इंटरनेट उपयोग या 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम के साथ आने वाली पावरफुल बैटरी है। यह स्मार्टफोन 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 13 5G बैंड को सपोर्ट करता है, जिससे अच्छी कनेक्टिविटी और बेहतर 5G एक्सपीरियंस मिलता है। गैलेक्सी एम14 के साथ 5जी सैमसंग वन यूआई के सिक्योर फोल्डर को सपोर्ट करता है जो सैमसंग नॉक्स, वॉइस फोकस, सैमसंग वॉलेट से लैस है।