ऐप पर पढ़ें
सैमसंग की वेबसाइट पर एक बार फिर तगड़ी डील मिल रही है। इस डील में आप कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन- Samsung Galaxy S22 Ultra 5G को 59 हजार रुपये से ज्यादा तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 109999 रुपये है। कंपनी इस फोन पर 51 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। साथ ही फोन पुराने फोन पर आपको एक्सचेंज ऑफर में 8 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है। इन ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 59 हजार रुपये का हो जाता है।
एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। इसके अलावा कंपनी बैंक ऑफर में फोन पर 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। बैंक ऑफर के साथ फोन की कीमत को आप 64 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं और यह फोन लगभग आधे दाम में आपका हो जाएगा। पेटीएम ऑफर में आपको 1500 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। कंपनी इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 26,999 रुपये वाली Galaxy Watch 4 Bluetooth स्मार्टवॉच 2,999 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में आपको 6.8 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 1700 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिस्प्ले क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें HDR10+ भी दे रही है। कंपनी का यह प्रीमियम 5G फोन 12जीबी रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
iPhone देख बिगड़ी नियत: डिलीवरी बॉय ने चुराए 10 असली आईफोन, डिलीवरी किए नकली फोन
इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। SPen के साथ आने वाले इस फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और दो 12 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। फोन के फ्रंट में कंपनी सेल्फी के लिए 40 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।