ऐप पर पढ़ें
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S23 को मार्केट में आए करीब दो महीने का वक्त हो चुका है और इसके डिवाइसेज की जमकर बिक्री हो रही है। हालांकि, सबसे पहले नए फोन खरीदने वाले यूजर्स इसकी स्लो चार्जिंग स्पीड के चलते परेशान हैं। सामने आया है कि Galaxy S23 सीरीज की वायरलेस चार्जिंग स्पीड इतनी स्लो है कि फोन फुल चार्ज होने में दो घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग रहा है।
PhoneArena ने अपनी रिपोर्ट में नए और पुराने सैमसंग फ्लैगशिप मॉडल्स की चार्जिंग स्पीड की तुलना की है, जिसमें सामने आया है कि पिछले Samsung Galaxy S22 मॉडल्स के मुकाबले नए फ्लैगशिप फोन स्लो चार्जिंग कर रहे हैं। यानी कि वायरलेस चार्जिंग के मामले में अपग्रेड देने के बजाय कंपनी ने इस स्पीड को डाउनग्रेड किया है। बेहतर होगा कि यूजर्स वायर्ड चार्जर इस्तेमाल करें और वायरलेस चार्जिंग पर निर्भरता कम कर दें।
नाम बड़े और दर्शन छोटे, महंगे स्मार्टफोन्स के ये 5 फीचर्स हैं फीके; देखें लिस्ट
पहले से इतनी स्लो हो गई वायरलेस चार्जिंग
रिपोर्ट में सामने आया है कि Samsung Galaxy S23 Ultra को फुल चार्ज होने में Galaxy S22 Ultra के मुकाबले करीब 40 मिनट ज्यादा वक्त लग रहा है। इसी तरह पुराने मॉडल्स से तुलना करें तो Samsung Galaxy S23 Plus और Samsung Galaxy S23 को चार्ज होने में क्रम से 15 मिनट और 16 मिनट का समय ज्यादा लग रहा है। यह बात यूजर्स को परेशान कर रही है क्योंकि नए फोन्स के साथ कंपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस पर स्पीड पर जोर दे रही है।
फुल चार्ज होने में इतना वक्त ले रहे हैं फोन
वायरलेस चार्जर की मदद से फुल चार्ज होने में नए स्मार्टफोन्स को कितना वक्त लग रहा है, इसकी जानकारी सामने आई है। Samsung Galaxy S23 को फुल चार्ज होने में 1 घंटे 40 मिनट का वक्त लग रहा है। वहीं, Samsung Galaxy S23 Plus को फुल चार्ज करने के लिए यूजर्स को 1 घंटे 48 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है। सबसे महंगे Samsung Galaxy S23 Ultra मॉडल को फुल चार्ज होने में 2 घंटे 37 मिनट का वक्त लग जाता है।
30,000 रुपये से कम में 75,000 रुपये वाला महंगा Samsung फोन, यहां से खरीदें
ओवरहीटिंग से बचाने के लिए स्लो चार्जिंग?
वायरलेस चार्जिंग स्पीड स्लो होने के पीछे एक बड़ी वजह डिवाइसेज को ओवरहीटिंग से बचाने से जुड़ी हो सकती है। कंपनी के डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि नए फ्लैगशिप सीरीजी में एडवांस्ड लेवल हीट डिसीपेशन दिया गया है, जिससे फोन एक लिमिट से ज्यादा गर्म ना होने पाएं। हालांकि, कंपनी ने इसपर कुछ नहीं कहा है और नए मॉडल्स का इतना स्लो चार्ज होना यूजर्स को परेशान कर रहा है।