ऐप पर पढ़ें
प्रीमियम रेंज का स्मार्टफोन लेने की सोच रही है, तो अमेजन की नई सेल- 5G Revolution आपके लिए ही है। इस सेल में आप Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 1,49,999 रुपये है। 29 मई तक चलने वाली इस सेल में फोन 1,24,999 रुपये में आपका हो सकता है। बैंक ऑफर में कंपनी 8 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को 32,950 रुपये तक और कम किया जा सकता है। खास बात है कि पार्टनर ऑफर में एक्सचेंज पर आपको 12 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। ऐसे में यह फोन केवल एक्सचेंज ऑफर में ही करीब 45 हजार रुपये सस्ता हो सकता है। वहीं, इसमें बैंक ऑफर जोड़ दिया जाए, तो फोन पर मिलने वाला डिस्काउंट लगभग 53 हजार रुपये तक का हो जाता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑफर कर रही है। फोन में आपको 3088×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का QHD+ डाइनैमिक AMOLED मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तगड़ा कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ दो 10 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। SPen के साथ आने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।
ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax 2.4G+5GHz+6GHz, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C इयरजैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Oppo के सस्ते फोन पर एक बार फिर बंपर डिस्काउंट, 11 हजार रुपये से ज्यादा का फायदा
(Photo: hardwarezone)