ऐप पर पढ़ें
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के पास फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है और अब Galaxy Z Fold 5 लॉन्च के संकेत मिले हैं। इस फोन के अलावा Galaxy Z Flip 5 को भी कई अपग्रेड्स मिल सकते हैं। अब बीचे से मुड़ने वाले टैबलेट साइज फोन Galaxy Z Fold 5 के स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं और इसके डिजाइन से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है। एक लोकप्रिय टिप्सटर की ओर से शेयर की गई जानकारी में इस फोन के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस के अलावा प्राइस टैग से भी पर्दा उठा है।
टिप्सटर एंटोनी की ओर से दो ट्वीट्स में नए Samsung Galaxy Z Fold 5 के डीटेल्ड हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस शेयर किए गए हैं। सामने आया है कि नए फोल्डेबल फोन का डिजाइन काफी हद तक पिछले फोन जैसा ही होगा और इसके डिस्प्ले साइज में भी बदलाव नहीं किया जाएगा। डिवाइस का बाहरी डिस्प्ले 6.2 इंच का होगा, वहीं बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले 7.6 इंच का हो सकता है। इन दोनों में ही 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा और नया मॉडल बेहतर ब्राइटनेस ऑफर कर सकता है।
Samsung का धांसू 5G फोन, 15 हजार रुपये से कम में 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा
फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस
स्मार्टफोन के प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी पहले भी सामने आई थी और अब टिप्सटर ने भी दावा किया है कि नए फोल्डेबल फोन में सैमसंग Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर देगी। नए Galaxy S23 लाइनअप की तरह ही इस डिवाइस के जरिए भी यूजर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी। दावा है कि नए फोल्डेबल फोन को सैमसंग 12GB LPDDR5 रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है। यानी कि इसे कई स्टोरेज वेरियंट्स में खरीदा जा सकेगा।
ऐसा होगा फोल्डेबल फोन का कैमरा सेटअप
Galaxy Z Fold 5 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस पहले भी लीक हुए थे और एक बार फिर उनसे जुड़े संकेत मिले हैं। दावा है कि फोल्डेबल सैमसंग फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा लेंस के अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि नए सैमसंग फोन के जरिए 30fps पर 8K वीडियोज रिकॉर्ड किए जा सकेंगे या नहीं। बेहतर वाइब्रेशन मोटर के अलावा फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी जा सकती है और बेहतर अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलेगा।
सैमसंग का AMOLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा वाला फोन 20,000 से कम में, यहां से खरीदें
इतनी हो सकती है Galaxy Z Fold 5 की कीमत
टिप्सटर का दावा है कि Galaxy Z Fold 5 की कीमत ग्लोबल मार्केट में 1,799 डॉलर (करीब 147,000 रुपये) रखी जा सकती है। ऐसे वक्त में जब ओप्पो और वीवो जैसे ब्रैंड्स भी अपने फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रहे हैं, सैमसंग के पास अपना मार्केट शेयर बरकरार रखने की चुनौती है। देखना होगा कि भारत में नए फोल्डेबल फोन की कीमत क्या रखी जाती है।