विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में सनातन संस्कृति पर हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड इकाई की बैठक भगवानपुर गांव के शिव काली मंदिर परिसर में संपन्न हुई । जिसमे बजरंग दल जिला संयोजक रंजन सिंह का लोगो ने शानदार ढंग से स्वागत किया ।
बैठक में संगठन को पंचायत स्तर तक विस्तार करने पर विचार विमर्श किया गया तथा लव जिहाद , धर्मांतरण और देश विरोधी घटनाओं को रोकने के लिए एक जुट होकर मजबूती के साथ आवाज उठाने की चर्चा हुई ।
बैठक में जिला संयोजक ने कहा कि हिंदू नौजवानों में सनातन संस्कृति, पूजा पद्धति , मंदिर से जुड़ाव होना अनिवार्य है । उन्होंने कहा क जातिवाद में बटे हुए हिंदुओं को इस बन्धन को तोड को तोड़ पहले हम हिंदू हैं , सनातनी हिंदू है । इस भाव को मन में उजागर करके हम सभी लोग संगठित होना होगा ।
हम सभी लोग संगठित होकर भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने का संकल्प लें । बैठक विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के जिला कार्यकारिणी सदस्य सुभाष शर्मा , संतोष कुमार, निहाल कुमार, अभिषेक कुमार, नीतीश सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव, त्रिलोकी श्रीवास्तव , सुरेश राय, शम्भु सिंह, सोनू कुमार आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
योगदान देने पहुंचे शिक्षक को ग्रामीणों ने कालिख पोतकर किया स्वागत,क्यों ?
सरयू नदी में मछली पकड़ने गये युवक की डूबने से हुई मौत
शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन
बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची नाबालिग लड़की से हैवानों ने बंधक बनाकर किया गैंगरेप
रघुनाथपुर में डॉक्टर की लापरवाही से नवाजत की मौत, जच्चे की नाजुक है स्थिति