सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्तों पर उकेरी डीएम की मनमोहक तस्वीर
भितिहरवा गांधी आश्रम के थीम पार्क में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करेगें सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र
श्रीनारद मीडिया, गौनहा, बेतिया (बिहार):
स्वछता ही सेवा कैंपेन के आयोजन अवसर पर भितिहरवा गांधी आश्रम के थीम पार्क में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली स्वच्छता उत्सव में देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार अपनी कला का जौहर बिखेरेंगे।
सोमवार को भितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचे बेतिया लोकसभा क्षेत्र के बनकटवा प्रखंड अंतर्गत बिजबनी गांव निवासी मशहूर युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि गौनाहा के प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवजन्म राम के द्वारा मुझे आमंत्रित किया गया है।
मुझे भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को भितिहरवा गांधी आश्रम के थीम पार्क में बालू पर आकृति उकेर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अनुमति दी गई हैं। वही सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने 3 सेमी वाली दुनियां के सबसे छोटी पिपल के हरे पत्तों पर दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अनोखी तस्वीर भी उकेरी हैं।
मधुरेंद्र ने 17 सितंबर को स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर पीपल के पत्तों में बनी डीएम की तस्वीर को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय को सप्रेम भेट भी करेंगे।
यह भी पढ़े
प्राथमिक शिक्षक संघ के सुरेंद्र सचिव, बीरेंद्र अध्यक्ष बने, बधाइयों का लगा तांता
मुहम्मद साहब के जयंती पर भब्य शोभायात्रा निकाली गई
डाॅ. संजीव कुमारी ‘सृजनश्री शौर्य सम्मान’ से सम्मानित।
मुहम्मद साहब के जयंती पर भब्य शोभायात्रा निकाली गई
शांंति और सौहार्दपूर्ण माहौल में बड़हरिया महावीरी मेला संपन्न
गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन
गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन
चौबीस घंटे का अखंड अष्टयाम आयोजित