सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला “स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड” चम्पारण में हर्ष
“स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड” से नवाजे गए चंपारण के लाल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र
श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):
श्रीकृष्ण साइंस सेंटर पटना के सभागार में आयोजित प्रख्यात हास्य अभिनेता स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव की जयंती अवसर चंपारण के लाल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को “स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड” (Special Achivement Award) से सम्मानित किया गया।
बता दें कि यह पुरस्कार रेत कला के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के सिकरहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के बिजबनी गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को मुख्य मंच पर मशहूर मां नरदेवी प्रोडेक्शन प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नीरज सिन्हा और जयंती सिन्हा ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को यह पुरस्कार को मिलने पर चम्पारण के लोगों ने प्रशंशा व्यक्त किया है। मौके पर उपस्थित एक्टर व डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ, मशहूर ज्योतिषाचार्य डॉक्टर श्रीपति तिवारी, आर जे शशि समेत सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मधुरेंद्र कुमार को बधाई दी।
यह भी पढ़े
मैंने तुम्हें देखा था अभी यहीं ठहाकों के बीच : अकेला
कॉमेडियन किग राजू श्रीवास्तव की याद में आयोजित कार्यक्रम में जुटे कई कलाकार
स्वतंत्रता सेनानी स्व. रघुबीर सिंह की प्रतिमा का राज्यपाल करेंगे अनावरण – सांसद सिग्रीवाल
पंडित मदन मोहन मालवीय जी का क्या था स्वराज्य?
मनुष्य जबतक संसार को देखता है, तबतक ईश्वर नहीं दिखते,कैसे?
स्वेज नहर की कहानी,क्या है नयी,क्या है पुरानी।
एक दिन में सामने आए कोरोना के 529 नए मामले,क्यों?