बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर जीआई टैग की तस्वीर उकेर कर किसानों के लिए दिया खुशी का संदेश
बिहार में उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी कलाकृति, किसानों में खुशी की लहर
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
“राजधानी पटना के शहिद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में रेत पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार के धरोहर मिथिला मखाना, मगही पान, भागलपुरी जर्दालू और बिहार का गौरव शाही लीची व मधुमक्खी पालन सहित अन्य उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर अपनी कलाकृति बनाकर बिहार के किसानों के लिए खुशी का संदेश दिया है”
बिहार बागवानी महोत्सव के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने राजधानी पटना में एक फिर से एक ट्रक रेत पर 6 फिट ऊंची रेत पर जीटैग की विशाल आकृति उकेर कर महोत्सव में आए सभी किसानों भाई- बहनों का ध्यान आकर्षित किया है।
बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी बेहतरीन कला से पटना के शहिद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में रेत पर बिहार के धरोहर मिथिला मखाना, मगही पान, भागलपुरी जर्दालू और बिहार का गौरव शाही लीची व मधुमक्खी पालन सहित अन्य उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर अपनी कलाकृति बनाकर बिहार के किसानों के लिए खुशी का संदेश दिया है। यह आकर्षण का केंद्र बना हैं। लोग इस सुंदर तस्वीर के सामने अपने मोबाइल फोन में अपनी सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे हैं। इस कलाकृति को देखकर हर कोई मोहित हो रहा हैं। इस कलाकृति के जरिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार के कई उत्पादों के साथ जीआई टैग लगने पर अपनी खुशी जाहिर करते बिहार के कृषि विभाग उद्यान निदेशालय को बधाई भी दी हैं।
गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र महत्वपूर्ण तिथियों, देश तथा विदेशों में हुए प्राकृतिक घटनाओं व जवलंत विषयों पर तुरंत अपनी कला प्रदर्शन कर समाज को एक नया संदेश देते रहते हैं। वह अपनी रेत कला के बदौलत राज्य के हर बड़े समारोह से लेकर विदेशों में भी पहचान स्थापीत करने में कामयाबी हासिल कर बिहार का नाम अंतराष्ट्रीय फलक पर रौशन की हैं।
मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग के सांस्कृतिक निदेशालय के डायरेक्टर वीरेंद्र प्रसाद, कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के डायरेक्टर नंद किशोर कुमार, और उप निदेशक डॉ राकेश कुमार समेत हजारों किसान भाईयों व आमलोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते बधाई दी।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : विधानपार्षद ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों संग की बैठक
मशरक की खबरें : 34 वे फेडरेशन कप नेशनल हैंडबॉल के लिए 19 सदस्यीय बिहार टीम हरियाणा रवाना
बेउर से आधा दर्जन कैदियों को भेजा गया भागलपुर
दरोगा के बेटे की गला रेतकर हत्या, दोनों हाथ भी काट ले गए हत्यारे
पुणे की पुलिस ने ‘दयावान चोर’ उजाले को गिरफ्तार किया तो फिर सुर्खियों में आया जोगिया गांव
विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरे अपनी प्रतिभा का जलवा
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका की विदाई पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन