सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला, अंतर्राष्ट्रीय रेतकला सम्मान
सार्क देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय रेतकला सम्मान से सम्मानित हुए चंपारण के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र
अंतरराष्ट्रीय रेतकला उत्सव में सम्मानित हुए चंपारण के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र
श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):
अंतरराष्ट्रीय रेत कला उत्सव में अपनी बेहतरीन कला प्रदर्शन के लिए उड़ीसा सरकार ने बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को सम्मानित किया है। बता दे कि बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के सिकरहना अनुमंडल अन्तर्गत घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड के बिजबनी गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने उड़ीसा के कोणार्क में स्थित चंद्रभागा समुंद्र तट पर शार्क देशों में यूएसए, बेलारूस, रसिया, श्रीलंका, चेक रिबब्लिक और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों साथ भारत के बिहार से अपनी बेहतरीन कला प्रदर्शन के लिए उड़ीसा के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर दिया। इसके लिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने उड़ीसा सरकार को धन्यवाद भी दी। मौके पर उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने मधुरेंद्र को बधाई दी।
यह भी पढ़े
बिहार STET 2024 की परीक्षा के आवेदन की बढ़ी तारीख,क्यों?
अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की क्या विशेषता है?
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के विशेष शिविर का बीडीओ ने किया निरीक्षण
डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी ने बैठक कर विभिन्न कोषांगो के कार्यों की प्रगति का लिया जायजा.