राष्ट्रपति के हाथों दूसरी बार सम्मानित होंगे सीवान के संजय कुमार, पढ़िए दरोगा से एसडीपीओ बनने का सफर

राष्ट्रपति के हाथों दूसरी बार सम्मानित होंगे सीवान के संजय कुमार, पढ़िए दरोगा से एसडीपीओ बनने का सफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार पुलिस सेवा में लगातार 29 वर्षों से सेवा दे रहे संजय कुमार पांडेय वीरता अवार्ड से सम्मानित होंगे. संजय कुमार पांडेय सीवान जिला के दरौली प्रखंड अंतर्गत पूनक गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में बिहार के समस्तीपुर सदर में एसडीपीओ के पद पर कार्य हैं. वहीं वीरता अवार्ड से सम्मानित होने की जानकारी मिलने पर जिले वासी काफी उत्सुक हैं, वो इस साल जिला के इकलौते पदाधिकारी हैं, जो राष्ट्रपति के हाथों वीरता अवार्ड से सम्मानित होंगे.

बता दें कि उनके बेहतर कार्यों के लिए पहले भी 2007 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. संजय कुमार पांडेय दारोगा से पदोन्नति लेकर डीएसपी बनने तक का सफर तय किया है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रुप में संजय कुमार पांडेय जाने जाते हैं.

राष्ट्रपति से पहले भी वीरता पुरस्कार मिल चुका है. वहीं विभाग के द्वारा आंतरिक सुरक्षा अवार्ड से भी नवाजा गया है. सीवान निवासी संजय कुमार पांडेय की वर्ष 1994 में पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर इंट्री हुई. प्रशिक्षण के बाद पहली पोस्टिंग जहानाबाद में हुई थी. उसके बाद बेगूसराय, खगड़िया और बांका में बतौर थानाध्यक्ष के पद पर कार्य किया.

पांच अपराधियों का किया था एक साथ एनकाउंटर
दरअसल, खगड़िया में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच अपराधियों का एनकाउंटर संजय कुमार पांडेय के द्वारा किया गया था. जिसके बाद संजय कुमार पांडेय को वर्ष 2007 में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके बाद वे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर हो गए. वहीं बांका में कार्य के दौरान संजय कुमार पांडेय को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गयी और फिर पटना पोस्टिंग कर दिया गया.

2013 में डीएसपी के पद मिली थी पदोन्नति
डीएसपी बनने के बाद संजय कुमार पांडेय की पहली पोस्टिंग नवादा जिला था. नवादा में लगभग चार साल तक कार्यरत रहे. उसके बाद सीतामढ़ी के पुपरी में डीएसपी के रुप में लगभग ढाई वर्ष, मुंगेर के हवेली खड़गपुर में डीएसपी के पद पर एक साल एवं शिवहर में डीएसपी के पद पर लगभग दो साल से कार्यरत रहे.जिसके बाद वे वर्तमान में समस्तीपुर सदर डीएसपी (एसडीपीओ) के रुप में जिम्मेदार निभा रहे हैं.

यह भी पढ़े

9वी वाहिनी एनडीआरएफ ने आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली बाइक रैली 

डी. वी. एम. पब्लिक स्कूल कंधवारा सिवान में बड़े धूम धाम से 77वा स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया।

77वॉ स्वतंत्रता दिवस -2023 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर

मांझी की खबरें :  दिव्‍यांगता शिविर में अव्‍यवस्‍था से  बैरंग लौटे दिव्‍यांग

शिक्षक नेता मंगल साह को सेवा मुक्‍त करने की,  कार्रवाई का डीईओ ने दिया आदेश

Leave a Reply

error: Content is protected !!