गुरुवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रचा। केकेआर के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर चहल आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बने। दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर के नाम अब इस रंगारंग लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। चहल ने अभी तक खेले 143 मुकाबलों में 7.64 की इकॉनमी, 16.71 के स्ट्राइक रेट और 21.28 की औसत के साथ 187 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन खर्च कर 5 विकेट लेने का रहा है। चहल के इन आंकड़ों को देखने के बाद संजू सैमसन ने कह दिया कि अब उन्हें लीजेंड का टैग देने का समय आ गया है।
जोस बटलर पर बीसीसीआई ने ठोका जुर्माना, KKR vs RR मैच में की थी ये हरकत
केकेआर के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद संजू सैमसन ने कहा ‘मुझे लगता है कि उन्हें लीजेंड का टैग देने का समय आ गया है। हम उन्हें फ्रेंचाइजी में पाकर आभारी हैं। मुझे उससे कभी बात नहीं करनी होती, उसे गेंद दो और वह जानता है कि उसे क्या करना है। वह डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करता है, जो एक कप्तान के रूप में मेरे लिए बहुत सुखद है।’
क्या शतक से चूकने से निराश हैं यशस्वी जायसवाल? जानें जोस बटलर के रन आउट पर क्या बोले
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को मेहमान टीम ने 1 विकेट खोकर मात्र 13.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। राजस्थान को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका यशस्वी जायसवाल ने निभाई जिन्होंने 98 रनों की नाबाद पारी खेली। यशस्वी ने मैच के पहले ही ओवर में 26 रन ठोक दिए और इसके बाद 13 गेंदों पर आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज फिफ्टी भी जड़ी।
IPL 2023 ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बड़े बदलाव, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल ने किया कमाल
इस सलामी बल्लेबाज के बारे में कप्तान ने कहा ‘मुझे आज कुछ नहीं करना था। बस गेंद को बल्ले से मिलाना था और उसे खेलते हुए देखो। हम अब इसके आदि हो गए हैं, यहां तक कि गेंदबाज भी जानते हैं कि वह पावरप्ले में कैसे जाते हैं। उसे पावरप्ले में बल्लेबाजी करने में मजा आता है।’
कोलकाता पर इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। राजस्थान के अब 12 अंक है और उन्हें लीग स्टेज में दो और मैच खेलने हैं। अगर उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बना रहना है तो उन्हें अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स ने प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, केकेआर को हुआ भारी नुकसान
सैमसन ने आईपीएल 2023 में आगे की राह के बारे में कहा ‘हमें दो और क्वार्टर फाइनल खेलने हैं, आईपीएल में कभी दबाव कम नहीं होता। प्रत्येक खेल, प्रत्येक ओवर महत्वपूर्ण है। आप समझ सकते हैं कि जब जोस बटलर जैसा दिग्गज जायसवाल के लिए अपना विकेट फेंकता है तो माहौल कैसा होता है। आज बहुत खुश हूं लेकिन अभी कुछ और मैच बाकी हैं।’