संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई चूक नहीं तो जीत जाते मैच

संजू सैमसन ने बताया कहां हो गई चूक नहीं तो जीत जाते मैच

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भारत को पहले ODI में हराने में क्यों सफल रही साउथ अफ्रीका की टीम

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में भले ही टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में संजू सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने इस मैच में 63 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए।

इससे पहले बारिश से बाधित इस मैच में 10-10 ओवर की कटौती करनी पड़ी और 40-40 ओवर का मैच खेला गया जिसमें भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना पाई।

jagran

संजू ने बताया कहां हुई चूक?

टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 86 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे। मैच के बाद संजू सैमसन ने बताया कि उनसे कहां चूक हो गई। उन्होंने कहा कि “थोड़ा टाइम विकेट पर गुजारना पसंद करता हूं। खेलते हैं तो मैच जीताने के लिए लेकिन थोड़ा सा रह गया। दो शॉट्स रह गया लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।” आपको बता दें कि आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 30 रन बनाने थे लेकिन संजू 1 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 21 रन ही बना पाए और टीम इंडिया को 9 रनों से मैच गंवाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि “उनके गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन तबरेज शम्सी थोड़े महंगे साबित हुए थे। हमने उन्हें टारगेट करने का लक्ष्य बना लिया था। मैं जानता था कि आखिरी ओवर वही गेंदबाजी करेंगे। मैं 4 छक्के लगा सकता था।” सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा।

संजू सैमसन की 86 रन की पारी को लेकर

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में काफी अच्छी पारी खेली। संजू सैमसन का ये भारतीय धरती पर पहला वनडे मैच था और इस मैच में उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर की बेस्ट पारी खेली। भारत को इस मैच में 9 रन से हार मिली, लेकिन संजू सैमसन की खेली नाबाद 86 रन की पारी को लंबे अरसे तक याद किया जाएगा। संजू सैमसन ने ये पारी 63 गेंदों का सामना करते हुए खेली।

संजू सैमसन की बल्लेबाजी में इंटेंट की कमी- कामरान अकमल

अब संजू की पारी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा कि संजू सैमसन को इसे टी20 मैच समझकर पहले ही गेंद से अटैक करना चाहिए था। अपने यूट्यूब पेज पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि संजू सैमसन ने शुरुआत में काफी वक्त ले लिया। यदि वो स्टार्ट से ही अटैकिंग बल्लेबाजी करनी शुरू कर देते तो इस मैच का रिजल्ट कुछ अलग होता। उन्होंने इस मैच में नाबाद 86 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी के पहले 30-35 गेंदों पर उनमें इंटेंट की कमी नजर आई। जब एक बड़ी टीम के खिलाफ खेलने की बात आती है तो उनमें अनुभव की कमी साफ तौर पर दिखती है। संजू सैमसन की इस कमी की वजह से ही भारत को हार मिली।

श्रेयस अय्यर ने की टाप क्लास बल्लेबाजी- कामरान अकमल

वहीं कामरान अकमल ने श्रेयस अय्यर की खूब तारीफ की और कहा कि भारत के शीर्ष बल्लेबाज आउट हो गए तो उन्होंने टीम के लिए एंकर की भूमिका निभाई। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 37 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी। अकमल ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने दिखाया कि एक अनुभवी बल्लेबाज इस परिस्थिति में किस तरह से बल्लेबाजी करता है।

उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अगर श्रेयस अय्यर आउट नहीं होते तो भारत मैच जीत सकता था। उन्होंने कहा कि इस मैच में इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी का भी गहरा प्रभाव पड़ा। गायकवाड़ ने इस मैच में 42 गेंदों पर 19 रन बनाए जबकि किशन ने 37 गेंदों पर 20 रन की धीमी पारी खेली।

रुतुराज और इशान कि खराब बल्लेबाजी भी भारत की हार की वजह

अकमल ने कहा कि ये लक्ष्य काफी हासिल करने योग्य था। रुतुराज गायकवाड़ को थोड़ा तेज खेलना चाहिए था यही नहीं इशान किशन को भी ऐसा ही करने की जरूरत थी। किशन ने भी काफी धीमी गति से खेला। उन्हें बेहतर स्कोरिंग रेट बनाए रखना चाहिए था, यह देखते हुए कि यह 40 ओवर का खेल था। भारत अपने जीत के टारगेट तक पहुंच जाता अगर ये बल्लेबाज इतनी धीरे-धीरे नहीं खेलते।

भारत को पहले ODI में हराने में क्यों सफल रही साउथ अफ्रीका की टीम

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने कहा कि उनकी टीम उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रही है और भारत के विरुद्ध पहले वनडे में वह स्पिनरों का सामना करने के लिए सही रणनीति के साथ मैदान पर उतरी थी और इसकी वजह से ही उनकी टीम सफल हुई।

क्लासेन ने कहा कि गेंद काफी स्पिन कर रही थी। हम इस तरह की परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पिछले दो साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारी रणनीति दोनों तरफ स्वीप शाट खेलना था और यह रणनीति कारगर साबित हुई। हमने सही रणनीति अपनाई। गेंद स्पिन हो रही थी और इसलिए हमें स्ट्राइक रोटेट करने का तरीका ढूंढना पड़ा।क्लासेन ने कहा कि दोनों पारियों में ही शुरू में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि क्विंटन डिकाक ने भी शानदार पारी खेली। उनके कारण हम तब अच्छी स्थिति में थे जब मैंने और मिलर ने जिम्मेदारी संभाली।

क्लासेन ने कहा कि गुरुवार को खेली गई पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में एक है। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में रन बनाना और इस तरह की पारी खेलना, मुझे लगता है यह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।दक्षिण अफ्रीका के लिए अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में जगह बनाने की ²ष्टिकोण से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। वह इसमें आइसीसी विश्व कप सुपर लीग में कुछ महत्वपूर्ण अंक जुटाना चाहेगा। दक्षिण अफ्रीका अभी 11वें स्थान पर है और वह सीधे क्वालीफाई करने की स्थिति में नहीं दिख रहा है।

क्लासेन ने कहा कि उनकी टीम वनडे विश्व कप के बारे में नहीं सोच रही है और उसका ध्यान आस्ट्रेलिया में इस महीने शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप पर टिकी है। उन्होंने कहा कि अगले साल के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना वास्तव में मुश्किल बनने जा रहा है, लेकिन हम निश्चित तौर पर अपनी तरफ से प्रयास करेंगे। हमारा लक्ष्य अभी टी-20 विश्व कप है जो जल्द ही शुरू होने वाला है। हम उन चीजों के लिए बहुत चिंतित नहीं हैं जिन पर हमारा अभी नियंत्रण नहीं है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!