डॉ अविनाश चन्द्र को संकल्प फाउंडेशन ने किया  सम्मानित 

डॉ अविनाश चन्द्र को संकल्प फाउंडेशन ने किया  सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

सभी बीमारियों का ईलाज मात्र ₹20 में दवा और डॉ परामर्श के साथ करते है डा0 अविनाश चंद्र

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान शहर के प्रख्यात होमियोपैथिक डॉ अविनाश चन्द्र को संकल्प फाउंडेशन ने अपनी संस्था से सदस्य बनाया और सम्मानित किया। संस्था के संस्थापक   दीपक सिंह ने कहा की डॉ अविनाश चंद्र के जुड़ने से संस्था को अपने उद्देश्य की प्राप्ति में काफी मदद मिलेगी डॉ अविनाश चंद्र प्रत्येक रविवार को जन सेवार्थ जनकल्याण हेतु सभी बीमारियों का ईलाज मात्र ₹20 में दवा और डॉ परामर्श के साथ दिया करते है। इस कार्यों देखते हुए संकल्प फाउंडेशन ने सम्मानित किया।

संकल्प फाउंडेशन डॉ अविनाश चंद्र के अनुभव व विचारों को आगे रखकर अपने संकल्पो क़ो पूरा करने का प्रयास करेगी।

संकल्प फाउंडेशन एक उद्देश्य के साथ धरातल पर उतर कर दस लाख परिवार को जोड़ना इसका प्रमुख उद्देश्य है।
सभी जुड़े सदस्यों को शिक्षा और स्वास्थ्य का लाभ प्रदान करवाना।

डॉ चन्द्र ने संकल्प फाउंडेशन के सभी पदाधिकारीयों को हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा सम्मान मिलने से सेवा का दायित्व और भी बढ़ जाता है।

संस्था के संस्थापक माननीय दीपक सिंह ने कहा की समाज सेवा करना सभी मनुष्यों का नैतिक उत्तरदायित्व है।

यह भी पढ़े

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित,कैसे?

स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

Raghunathpur: 14 सूत्री मांगों को ले वार्ड अध्यक्षों ने की बैठक

मुजफ्फरपुर के स्लम एरिया में 100 बच्चों के बीच दीदीजी फाउंडेशन ने पाठ्य सामग्री वितरित की

Leave a Reply

error: Content is protected !!