संकल्प फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिवरि का आयाेजन, सैकड़ों लोगों का हुआ स्वास्थ्य जांच
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के सिंटी मंटेसरी स्कूल में संकल्प फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में दर्जनों चिकित्सकों ने सैकड़ों रोगियों को चिकित्सीय सलाह दिया तथा इस मौके पर निशुल्क जांच भी किया गया।
इस मौके पर संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि यह शिविर स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस आयोजन की सफलता का श्रेय आप सभी को जाता है, जिन्होंने इसे सफल बनाने में सहयोग दिया। विशेष रूप से उन छात्रों और उनके अभिभावकों का धन्यवाद, जिन्होंने समय निकालकर इस शिविर में हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई। आपने न केवल अपनी सेहत का ध्यान रखा, बल्कि दूसरों को भी इस पहल से प्रेरित किया।
उन्होंने सभी सम्माननीय डॉक्टरों का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने अपने व्यस्त समय से सेवा के लिए आकर निःस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य जाँच की। आपकी जानकारी और सेवाएँ हमारे लिए बेहद मूल्यवान हैं। आपका योगदान इस शिविर को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण रहा।
इसके साथ ही, सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय का भी विशेष धन्यवाद, जिन्होंने हमें अपने स्कूल परिसर में इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने का अवसर दिया। आपका सहयोग हमेशा की तरह सराहनीय रहा।
इस शिविर में 100% निःशुल्क शुगर और हीमोग्लोबिन जाँच का लाभ उठाने वालों की संख्या उत्साहजनक रही। इसके साथ ही, अन्य स्वास्थ्य जाँचों पर दी गई 50% छूट ने लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक होने का अवसर प्रदान किया।
श्री सिंह ने कहा कि सभी ने मिलकर इस शिविर को एक यादगार सफलता में बदल दिया है, और हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी इस तरह की पहल से हम समाज के हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाते रहेंगे।
यह भी पढ़े
बिहार में बाढ़ से 12.67 लाख आबादी प्रभावित
सिसवन के महादेव सिंह छठ घाट पर नहाने के क्रम में वृद्ध पानी में बहा