वाराणसी में भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी के चौपाई से गूंजा संकट मोचन दरबार
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, 29 नवंबर / शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि सीता राम विवाह पंचमी के उपलक्ष में संकट मोचन मंदिर परिसर में चल रहे श्रीरामचरितमानस नवा परिपाठ के दूसरे दिन मंगलवार को भगवान राम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया।अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास एवं संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र के सानिध्य में आचार्य राघवेंद्र पांडे के आचार्यतव मे 111 भूदेवो द्वारा भगवान राम के जन्म के दोहे और चौपाईओ का सस्वर पाठ किया गया। भगवान राम के जन्म होने पर मानस पाठ के अजमान प्रेमचंद मेहरा ने मानस पोथी की भव्य आरती उतारी।
इस अवसर पर भूदेव द्वारा भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी के स्वसन पाठ से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर महंत प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र ने कहा कि भगवान राम का जन्म संतों एवं भक्तों की रक्षा के लिए एवं दुष्टों के संहार के लिए हुआ है ।उन्होंने कहा कि भगवान राम शरणागत को हमेशा रक्षा करते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी रामयश मिश्र भी उपस्थित थे।