संस्कार भारती सीवान इकाई  ने पीर पराई जाणे रे-  कार्यक्रम किया आयोजित

संस्कार भारती सीवान इकाई  ने पीर पराई जाणे रे-  कार्यक्रम किया आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

संस्कार भारती ने कोरोना महामारी में पीर पराई जाणे रे कार्यक्रम के तहत कलाकारों को प्रदान किया आर्थिक सहयोग

श्रीनारद मीडिया‚  सीवान (बिहार)

सीवान शहर के महादेवा रोड स्थित कलावती मैरेज हॉल में पीर पराई जाणे रे कार्यक्रम का आयोजन संस्कार भारती के सीवान ईकाई के द्वारा आयोजित किया गयाǃ जिसका विधिवत उदघाटन सीवान ईकाई के अध्यक्ष वृजमोहन रस्तोगी‚ संयोजक अश्विनी कुमार श्रीवास्तव एवं जादुगर विजय ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश को साक्षी मानते हुये कला के आरध्य नटराज के चित्र के समक्ष मंगल दीप प्रज्वलित कर के किया।
जादुगर विजय ने सभा को सम्वोधित करते हुये बताया कि,कोरोना अपदा में जो कलाकार अपने जीवन आपन के लिये कला को माधयम बनाये वैसे कलाकारों को ज्यदा क्षति पहुचीं ।इस बात को ध्यान में रख कर संस्कार भारती अखिल भारतीय समिति से जुडे कला मनिषियों ने अखिल

भारतीय स्तर पर “पीर पराई जाणे रे -“नामक आयोजन कर उससे प्राप्त धन राशि को देश भर में चयनित कलाकारों में वितरण किया।
अपने बिहार प्रदेश में ( उत्तर बिहार+दक्षिण बिहार )बनता है।उत्तर बिहार के मुज्जफरपुर से 7,बैशाली 1,छपरा से 3,सीवान से 14स्थापित कलाकार बन्धुयों का चयन किया गया था। आगे कलाकारों कि अपनी मन की बात एवं सुझावों को सुनने के बाद जादुगर जी बताया कि भारती कला संस्कृति के संरक्षण के लिये कलाकरों के अपनी कला प्रदर्शन के लिये संगठन मंच ,कार्यशाला का आयोजन करेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों में चित्र कला विधा से कमल किशोर गुप्ता, रजनीश मोर्य,श्रैया कुमारी श्रीवास्तव,संगीत से पंकज कुमार पाठक,चन्द्रमा चन्द्राही,म.रीजबान अहम्मद,कृष्णा जी भक्त, जे.पी.श्रीवास्तव,विजय शंकर पाण्डेय,रोहणी सोनी,केशव ठाकुर,अशोक कुमार खरवार,छायकन से संतोष चौधरी,उद्घोषक निभा पाण्डेय के सुझावों को समिति के सदस्य में सुनील कुमार,लव कुमार साहु,ओम बजाज,कन्हैया,भगवान दास,मनीष कुमार वर्मा,धीरज कुमार श्रीवास्तव,ने अपनी सहमति जतायी। सभा का समापन शांति पाठ से किया गया।

यह भी पढ़े

 

इतिहास की घटनाओं का विश्लेषण करती पुस्तक आजादी से पहले, आजादी के बाद.

मशरक की खबरें ः   पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब के साथ 4 धंधेबाज को किया गिरफ्तार

अब देश को दिसंबर तक 38.37 करोड़ लोगों को टीका लगाना है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!