वाराणसी में टेबलेट पर लिखेंगे संस्कृत के श्लोक टेबलेट वितरण समारोह का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी
वाराणसी,11जनवरी / सहोदर बीरपुल आसि स्थित रामाचारि संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आचार्य द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं में टेबलेट का वितरण बुधवार को किया गया किया। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के स्कूलों महाविद्यालयों में दिए जा रहे टेबलेट वितरण के अंतर्गत आज रामाचारी संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं का टेबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय धर्म विज्ञान संकाय के प्रोफ़ेसर डॉक्टर सुरेश्वर द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि पार्षद रविंद्र सिंह, महाविद्यालय के प्रबंधक सतीश कुमार मिश्र, डॉक्टर सुभाष चंद्र शुक्ला, रामाशंकर तिवारी ने 13 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया।
इस अवसर पर डॉ सुरेश्वर द्विवेदी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के छात्रों को तकनीकी शिक्षा से युक्त करने के लिए टेबलेट वितरण एवं लैपटॉप वितरण किया जा रहा है। इससे उनको पढ़ने लिखने में सुविधा मिलेगी उनके ज्ञान का विकास होगा साथ ही प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने छात्र छात्राओं को टेबलेट पर संस्कृत के श्लोक लिखकर उसे पूरे विश्व में प्रचारित करने की अपील भी की। आए हुए अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य राम प्रकाश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन रामयश मिश्र ने किया तथा धन्यवाद विद्यालय के परिचारक हनुमान प्रसाद ने किया। इस अवसर पर दुर्गेश पांडे, अशोक, श्रीमती विनीता देवी श्रीमती गंगा देवी, सुरेश पाठक सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।