टीके के लिए संत समाज आगे आया, झालरिया पीठाधीश्वर घनश्यामाचार्य महाराज ने लगवाई कोविड वैक्सीन
श्रीनारद मीडिया, अयोध्या (यूपी )
जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य श्री झालरिया पीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामीजी श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज ने शनिवार को इंदौर में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
यह पहला मौका है जब आध्यात्मिक गुरु ने आगे आकर वैक्सीनेशन करवाया और भक्तों को भी इसके लिए आव्हान किया। इस अवसर पर श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज ने कहा कि भारत में बनी वैक्सीन पूरी तरह भरोसेमंद और सुरक्षित है। महाराज ने कहा नर सेवा नारायण सेवा है। देश के वैज्ञानिकों, चिकित्साकर्मियों व जनसेवा में जुटे कोरोना सेवाकर्मियों ने इस वैश्विक संकट के समय मानवता की सेवा के लिए समर्पित होकर अपना अनुकरणीय योगदान दिया वो सभी भगवत कृपा के पात्र हैं।
उक्त जानकारी अयोध्या मन्दिर के पूजारी आशीष पाण्डेय ने दी है।