संत शिरोमणि हलखोरी बाबा का जन्मोत्सव 26 दिसंबर को
होगा विशाल भंडारा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड मुख्यालय के महुआरी गांव स्तिथ श्री श्री 108 संत शिरोमणि हलखोरी बाबा के समाधि स्थल पर 24 घँटे का अखण्ड अष्टयाम 25 दिसम्बर को शुरू होकर 26 दिसम्बर को खत्म होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस पुनीत अवसर पर 26 दिसम्बर को ही एक भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। यह भंडार अष्टयाम खत्म होने के साथ शुरू कर दिया जाएगाǃ
जो बाबा के कृपा से देर रात तक चलता रहेगा। इधर उक्त अवसर पर झुनापुर गांव स्तिथ संत शिरोमणि नकछेद बाबा के समाधि स्थल पर भी पूजा पाठ का कार्यक्रम जारी रहेगा। यहाँ भी देर रात तक प्रसाद का वितरण जारी रहेगा। बता दे कि संत श्री हलखोरी बाबा और संत श्री नकछेद बाबा देवरहवा बाबा के सान्द्वय में गवई महात्मा का कार्य करते थे।
जो भी भक्त दोनो के पास आकर अपने कार्य पूर्ण करने की बात रखते थे, उनकी कार्य समय के अंदर पूरी हो जाती थी। इसी कारण दोनो महात्मा से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यूपी, विहार, नेपाल के अलावा और भी राज्य के लोग आया जाया करते थे,लेकिन इसकी जानकारी गांव के लोगो को नही होती थी। जब लोगों का आने जाने का शिलशिला पूरी तरह से हो गया तो गांव जवार के लोग भी दोनो महात्मा के बारे में जानने के साथ उनके साथ समय बिताने और कुछ आशीर्वाद प्राप्त करने में लग गए। अगला अंक
यह भी पढ़े
शहर की लाइफ लाइन दाहा नदी पूल को चालू करने को जनहित याचिका दायर
तैयारी पूरी ,धूमधाम से मनेगी भारत रत्न पंडित महामना की जयंती
साहित्य किसी समाज की विचार-परंपरा का वाहक होता है,कैसे?
हिंदू देह है और हिंदुत्व उसकी आत्मा, शब्द अलग पर मायने एक.