शिक्षा सप्ताह के तहत विद्यलयों में हुआ पौधरोपण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के अधिकतर सरकारी स्कूलों में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत मिशन लाइफ के लिए इको क्लब और स्कूल पोषण दिवस मनाया गया। इस कड़ी में बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय पहाड़पुर में इस मिशन के अंतर्गत ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम की शुरूआत की गई। साथ ही, विद्यालय में ‘माता भूमि: पुत्र: अहम् पृथिव्या:’ की अवधारणा के तहत शिक्षकों ने पृथ्वी और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस मिशन के तहत आज विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये।साथ ही, विद्यार्थियों ने प्रतिदिन उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजाराम मांझी ने विद्यार्थियों को पेड़ों का महत्व बताते हुए जीवन में इनकी उपयोगिता पर विचार प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि हमारी पहली आवश्यक ऑक्सीजन है,जो पेड़-पौधों से ही प्राप्त होते हैं। यदि पृथ्वी पर पेड़-पौधे न हों तो हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। सभी उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने और प्रकृति को संरक्षित रखने की प्रतिज्ञा ली ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि प्रकृति मानव जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रकृति का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य का परम धर्म है। एक पेड़ मां के नाम मिशन से विद्यार्थी एवं धरती माता के बीच बंधन मजबूत होगा। साथ ही इससे छात्रों का प्रकृति के प्रति लगाव बढ़ेगा।
साथ ही,पौष्टिक और संतुलित आहार की चर्चा की गयी। इस अवसर पर शिक्षक ब्रजेश प्रसाद, अनिल कुमार, उपेंद्र कुमार, शिक्षिका रंजू कुमारी, अनीता कुमारी, सुस्मिता कुमारी, यासमीन खातून सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सब्जी बेचकर घर लौट रहा दुकानदार बाइक से टकराया, दो लोग घायल
सिसवन की खबरें : थाना में जमीनी विवाद का हुआ निपटारा
मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार
यूपी में रेलवे ट्रैक पर खतरनाक स्टंट करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! बाइक सवार युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत; ग्रामीणों ने किया हंगामा
शैम्पू सिंह हत्याकांड का मुंगेर एसपी ने किया खुलासा
औरंगाबाद में दो नक्सली गिरफ्तार:दो देशी कट्टा सहित 12 कारतुस बरामद, तीन लाख रुपए का था इनामी
अटैची खोली तो निकला चार करोड़ कैश, इतनी बड़ी रकम एक साथ देख हैरान रह गई कटिहार पुलिस
समाजसेवी मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण सहित होंगे कई कार्यक्रम