सारण डीआइजी मनु महाराज चार आइओ को किया सस्पेंड
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क :
सारण प्रक्षेत्र डीआइजी मनु महाराज ने केस रिव्यू के दौरान कार्रवाई करते हुए जहां चार केस आइओ को सस्पेंड कर दिया है. वहीं प्रमंडल के तीन थानों के पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. जिसमें एक आयो छपरा जिला के है तथा दो आयो सिवान जिला के और एक आयो गोपालगंज जिला के हैं. इस मामले में डीआइजी ने बताया कि दो हजार लीटर से अधिक शराब बरामद मामले में मद्य निषेध कांडो के अनुसंधान में उनके द्वारा लापरवाही एवं शिथिलता बरतने को लेकर उनके उपर कार्रवाई की गई है.
इन पुलिस पदाधिकारियों को किया गया है सस्पेंड
जिसमें जनता बाजार थाना क्षेत्र के सअनि अशोक कुमार चौधरी, सिवान जिले के गुठनी थाना में पदास्थापित पुअनि विनोद कुमार, दरौली थाना में पदास्थापित सअनि विपिन कुमार महतो एवं गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना के सअनि शंकर पासवान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है.इन पुलिस कर्मियों के वेतन पर लगी रोक। वहीं इस कार्य में जिले के मांझी थाना में पदास्थापित पुअनि राजकुमार रंजन, गोपालगंज जिले के नगर थाना के पुअनि नेयाज अहमद एवं थावे थाना के पुअनि श्याम सुंदर प्रसाद का वेतन तत्काल प्रभाव से धारित किया गया है.
यह भी पढ़े
सारण एसपी ने बनियापुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया
मोकामा में सिवान ब्लड डोनर क्लब को मिला बिहार प्रदेश समाज कल्याण सम्मान
#मोतीहारी:-पटना के कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में खुद कार चलाकर पहुंचे अस्पताल
सहरसा:-मध्य विद्यालय कंदहा की एक शिक्षिका से प्रधानाध्यापक ने किया दुर्व्यवहार, आरोप