सारण जिला जदयू ने सभी दस विधानसभाओ में कर्पूरी चर्चा का आयोजन करेगा : जिलाध्यक्ष
मांझी विधानसभा में 10 सितंबर एवं सोनपुर विधानसभा में 16 सितंबर को जदयू करेगा कर्पूरी चर्चा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
जदयू अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण पंडित के अध्यक्षता में एवम जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के उपस्थिति में जदयू के अतिपिछड़ा कार्यकर्ता साथियों,जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गईं । जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा की पार्टी का निर्देश है। जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कर्पूरी चर्चा के माध्यम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे अतिपिछड़ा समाज के लिए जनकल्याणकारी योजनाओ को बताया जाएगा कार्यक्रम को सफल बानाने के लिए प्रदेश से 11 सदसीय कमेटी का गठन किया गया है।
कमेटी का काम होगा जिला के सभी अतिपिछड़ा समाज में जा कर कर्पूरी चर्चा में आने के लिए निमंत्रण देंगे कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सह तरैया विधानसभा प्रभारी प्रदेश हेमनारायण साह ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा समाज को पंचायती राज में आरक्षण देकर सम्मानित करने का काम किए है । मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मुख्यमंत्री उद्धमी योजना, अतिपिछड़ा छात्र छात्राओ को छात्रवृति योजना, अतिपिछड़ा कल्याण विभाग का गठन,जननायक कर्पूरी छात्रवास का निर्माण जैसे अनेको योजना चलाया जा रहा है ।
बैठक में विधानसभा प्रभारी डॉ0 सत्यनारायण शर्मा,अरशद परवेज मुन्नी, प्रियदर्शी चौरसया,डॉ0 इंद्रकांत विश्वकर्मा,जयप्रकाश महतो,दिलीप ठाकुर,लियाक़त अली,शंकर मलाकार,हसनैन अंसारी, विजय दाँगी,इम्तेयाज परवेज, चंदेश्वर भार्टिब,कमरुद्दी अंसारीब, पिंटू चंद्रवनसी, दिनेश सहनी, रघुवंस महतो, राजकुमार पण्डित, संजय चंद्रवंसी, केदार महतो, पप्पू कुमार महतो, दिलीप महतो,डॉ0 जितेंद्र कुमार, ई0 वसी अहमद,मोहन पंडित,पंकज गुप्ता।
यह भी पढ़े
शिक्षक निष्पक्ष रूप से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें
खनुआ नाले पर बनी 16 दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
त्योहारों की छुट्टियों की कटौती से नाराज बीजेपी नेताओं ने किया सीएम का पुतला दहन
रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने का विरोध करने पर खगड़िया में शिक्षक सस्पेंड, Video हुआ था वायरल
सिसवन की खबरें : करेंट लगने से युवक अचेत हो गया
Raghunathpur: मधनिषेध थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब किया गया बरामद
मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड:एक और अपराधी गिरफ्तार, जिला एसआईटी ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल