सारण डीएम ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, मचा हडकंप
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
सारण जिलाधिकारी के आज औचक निरिक्ष्ण करने पहुचे गड़खा तो सरकारी महकमे में हडकंप मच गया। जिलाधिकारी राजेश मीणा द्वारा गड़खा प्रखंड के उच्च माध्मिक विधालय के 9वी व 10वी कक्षा में बच्चों के साथ बैठकर शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा की गुणवाक्ता की जाँच की।
आखिर शिक्षक छात्रों को कैसी शिक्षा दे रहे हैं। उसके बाद जिलाधिकारी राजेश मीणा गड़खा प्रखंड के ही फेरुसा पंचायत अंतर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र संख्या 22 का निरिक्षण किए।
इस आँगनबाड़ी केन्द्र पर दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता की जाँच की बच्चे की योजनाओं का लाभ मिल रहा है की नहीं सभी कुछ की जाँच की। इस निरीक्षण से क्षेत्र में हडकंप मच गया। तथा उसके बाद कई आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को कई दिशा निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : जमीनी विवाद में मारपीट,दो घायल
हमें फांसी होगी या उम्रकैद–कन्हैयालाल के हत्यारे.
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा क्यों रहती हैं सुर्खियों में?
पानापुर की खबरें : एमएलसी ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित