सारण डीएम ने बहियरा चंवर में मत्स्य पालन का किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश
मुख्यमंत्री चंवर विकास योजना के तहत बहियारा चंवर का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
मुख्यमंत्री चंवर विकास योजना के तहत बुधवार को डीएम सारण ने सिवान एवं सारण जिला के सीमा पर स्थित बहियरा चंवर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ने चंवर में तलाब का निर्माण कर भगवानपुर के कृषक मनोज सहनी एवं ललित मोहन द्वारा पाले जा रहे मछली के संबंध में मत्स्य कृषकों से पूछताछ किया। उन्होंने जयंती,रोहू आदि मछली को तालब में छोड़ा। तलाब में पल रही रोहू,कतला, पेंगैसियस आदि मछली के संबंध में जानकारी ली ।
सारण जिला मत्स्य पदाधिकारी जयशंकर ओझा से मछलियों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा तथा उन्होंने सोन नदी से प्राप्त होने वाले मछलियों के प्रजाति पर वैज्ञानिक पद्धति से अध्ययन कर उत्तर प्रदेश और सारण के किसानों के लिए विकास के लिए योजना तैयार करने को कहा।
मत्स्य कृषक मनोज सहनी ने मछली उत्पादक किसानों के सामने आने वाली समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा विपन्न की समस्या को दूर कराने का आग्रह प्रशासन से किया ।
उन्होंने बताया की अधिकतर किसान अपने तलाब से एक ही समय मछली को निकालकर बाजार में एक ही समय में भेजते है।जिससे किसान को ज्यादा नुकसान होता है,जबकि व्यापारी को लाभ मिलता है।
इस समस्या का समाधान सरकार के स्तर से होता है तो किसानों ज्यादा लाभ होगा।इस अवसर पर मत्स्य प्रसार पदाधिकारी श्यामबाबू कुमार,रंजन प्रकाश पासवान, श्रावण पांडेय,मत्स्य विकास पदाधिकारी नरेंद्र कुमार,किसान ललित मोहन आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सारण पुलिस हत्त्या कांड में संलिप्त 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पूर्णिया पुलिस ने थानाध्यक्ष मधुबनी टी0ओ0पी0 पर चलाए गोलीकांड का किया गया सफल उदभेदन
रघुनाथपुर: टेम्पु पलटने से राजमिस्त्री हुआ घायल, रेफर
कनाडा में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 84 दंगों की झांकी निकली,क्यों?
बिजली विभाग के रवैये से चकरी बाजार वासी है परेशान, जर्जर तारो के सहारे होती है बिजली सप्लाई
बक्सर में सरकारी एंबुलेंस में मिली शराब की खेप
पटना के नौबतपुर में एक किशोरी के साथ आठ यूवकों ने किया गैंगरेप