सारण डीएम भैंसमारा पहुंचे, कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
मिशन मोड में जिला के सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय को किया जाएगा समुन्नत : डीएम
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा नगर. जिला पदाधिकारी अमन समीर बुधवार को कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का निरीक्षण किया.
विद्यालय पहुंचाने पर वहां के छात्राओं ने जिला पदाधिकारी का भव्य स्वागत किया. डीएम श्री समीर ने विद्यालय परिसर में नव निर्मित पार्क का उद्घाटन किया तथा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किए. उन्होंने विद्यालय के सामने लगभग दो एकड़ अतिक्रमण मुक्त की गई जमीन पर मनरेगा योजना के तहत तालाब खुदवाने का निर्देश दिया, साथ ही विद्यालय के निर्माणाधीन चहारदीवारी को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने की भी बात कही.
विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई संतोषजनक पायी. इसके अतिरिक्त दीवालों पर आकर्षक ढंग से किये गए रंगरोगन तथा दीवालों पर विषयों की जानकारी से संबंधित प्रदर्शित सामग्री पर प्रसन्नता प्रकट की. उन्होंने गतिविधि कक्ष को और अधिक क्रियेटिव ढंग से उन्नत करने को कहा, साथ ही इस कक्ष में पढ़ाई के अलावा अन्य कलात्मक विद्याओं में पारंगत होने का प्रशिक्षण देने हेतु निदेशित किया. समाचार पत्र नियमित रुप से पढ़ने हेतु बड़ा पेपर स्टैंड लगवाने के निदेश दिए. किचेन साफ-सुथरा पाया.
डाइनिंग वाली जगह में साफ-सफाई के दृष्टिकोण से टाइल्स लगवाने का निदेश दिया.
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षा 06 से 12 वीं तक कुल 200 छात्राओं का नामांकन उपस्थिति पंजी में पाया गया.
निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी ने विद्यालय के छात्राओं के साथ लगभग ढाई घंटे तक वार्ता की और उनके जिज्ञासावश पूछे गये विविध विषयों से संबंधित प्रश्नों के बहुत सरल भाषा में उत्तर दिए तथा उनका ज्ञानवर्धन किया. प्रश्नों के उत्तर पाने के पश्चात छात्राओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखी गई.
डीएम ने छात्राओं से विद्यालय से संबंधित समस्या के बारे में भी जानकारी ली, परन्तु सबों ने एकस्वर में संतोष प्रकट किया. उन्होंने छात्राओं से बड़े सपने देखने और उनके अनुकूल कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जीवन में आत्मनिर्भर बनना है, आगे बढ़ना है तो उन्हें संकल्पित और दृढनिश्चयी होकर अपने लक्ष्य को पाने की दिशा में दिन रात एक कर संयमित और कड़े अनुशासन के साथ निर्धारित लक्ष्य की तरफ बढ़ना होगा.
श्री समीर ने जिला भर के सभी कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय के वार्डन के साथ बैठक की और आवासीय विद्यालय गरखा के तर्ज पर ही उन्हें अपने विद्यालयों को विकसित करने का निदेश दिया. निरीक्षण के क्रम में जिला क्रार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान धनंजय पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, गड़खा के साथ स्थानीय जन-प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : बालू लदे ट्रक का भार नही सह पाया नवनिर्मित पुल
बाराबंकी की खबरें : टीएचआर प्लांट पर भीगा गेहूँ
सरपंच पर हमला करने के मामले में पूर्व जिप सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल रिसेटलमेंट के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम आयोजित