सारण डीएम के आदेशों को नही मानते हैं मशरक बीडीओ, परिचारी के प्रतिनियोजन पर उसे नही कर रहें हैं विरमित
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड विकास पदाधिकारी मो आसिफ अपने ही जिले के जिलाधिकारी के आदेश को नहीं मानते हैं। बताते चले कि मशरक प्रखण्ड कार्यालय में कार्यरत परिचारी अभय कुमार पाण्डेय जो कि पिछले 12 वर्षों से यहाँ जमे हुए है जिनका जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार पत्रांक 268/21मे प्रतिनियोजन सोनपुर भूमि उप समाहर्ता के कार्यालय में 27 अक्टूबर को ही हो गया लेकिन मशरक बीडीओ के द्वारा उन्हें विरमित नही करने से वे अभी तक मशरक प्रखण्ड की शोभा बने हुए है ।
जब की जिलाधिकारी सारण के जारी आदेश के आलोक में उन्हें एक सप्ताह में सोनपुर में योगदान करना था। वही सूत्रों ने बताया कि उनकेे प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रहने से कार्यालय में भष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता है । वे प्रखंड कार्यालय में आए नये अधिकारियों और कर्मचारियों के मिलकर प्रखंड कार्यालय में अवैध भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।
आपकों बता दें कि इनकी भष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी सारण को मशरक प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष अनुपम सिंह के द्वारा दी गई थी जिसके आलोक में इनका प्रतिनियोजन हुआ था पर वे अपने लोकल राजनीतिक प्रभाव के दम पर अभी तक जमें हुएं है।वही युवा जदयू अध्यक्ष ने बताया कि यदि उन्हें जल्द ही विरमित नही किया जाता है तों वे जिले के प्रभारी मंत्री से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे।
यह भी पढ़ें
सीवान में अभिमन्यु सिंह ने भरौली पंचायत के लिए जेल से आकर किया नामांकन.
श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर का 13 दिसंबर को पीएम करेंगे लोकार्पण.
गरीबों के कल्याण की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय में रहता है–अश्विनी चौबे.
गेहूं-धान की खेती क्यों है प्रकृति व किसानों के लिए नुकसानदेह.