सारण वन प्रमंडल ने मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस

सारण वन प्रमंडल ने मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

सारण वन प्रमंडल ने जिला के उदयपुरा स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के साथ ओजोन दिवस मनाया.
इस अवसर पर स्कूली बच्चों, शिक्षकों और वन विभाग के अधिकारियों के साथ स्कूल परिसर में वृक्षारोपण की गतिविधियाँ आयोजित की गईं, साथ ही स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. वन पदाधिकारी ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.

वन प्रमंडल पदाधिकारी रामसुन्दर ने बताया कि ओजोन परत की सुरक्षा के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 16 सितंबर को दुनिया भर में ओजोन दिवस मनाया जाता है. वन प्रमंडल ओजोन परत पृथ्वी के समताप मंडल में मौजूद एक पतली सुरक्षा कवच है, यह परत हमें सूर्य की आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है.

पर्यावरण प्रदूषण के कारण ओजोन परत का क्षरण होने लगा है, जिससे सभी जीवित प्राणियों के लिए खतरा पैदा हो गया है.
इसके अतिरिक्त उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलहा, नदौया, अचितपुर, मिर्जापुर, हाई स्कूल इंटर सह कॉलेज परसा में भी वनरक्षियो ने छात्रों एवं शिक्षकों के साथ वृक्षारोपण कार्य किया.
इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी के साथ विद्यालय प्राचार्य, छपरा रेंज के वनरक्षी आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!