सारण एमएलसी ने सर्वोदय मेला का किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर के ऐतिहासिक सर्वोदय मेला का विधिवत उद्घाटन सारण एम एल सी ईo सचिदानंद राय ने फीता काटकर किया. जिसके बाद मेला के सचिव अनमोल सिंह ने उन्हें अंग वस्त्र से सम्मानित किया. उन्होंने कहा की असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की व अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतिक यह दशहरा है. यह पूजा व इसपर लगने वाला मेला सामाजिक समरसता का भी प्रतिक है.
आजादी के पहले से लगने वाले इस मेले के विकास को लेकर उन्होंने दुख भी जताया और कहा मै इस मेले के विकास के लिए जितना सम्भव होगा मै मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला कमिटी के अध्यक्ष चन्द्रकेत नारायण सिंह ने किया जबकि मंच का संचालन पप्पू कुमार सिंह ने किया.
जिसके बाद अमनौर हाई स्कूल के अवकाश प्राप्त शिक्षक विनोद सिंह ने अभिनन्दन पत्र पढ़कर उन्हें एम एल सी सचिदानंद राय को समर्पित किया. इस मौक़े पर मुख्य रूपसे अमनौर उप प्रमुख बिकी राय पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, पूर्व प्राचार्य विनोद सिंह, एच आर कॉलेज के पूर्व हेड क्लर्क ब्रिज सिंह, पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी, जिला परिषद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष धीरज सिंह,
समेत कई लोग मौजूद रहे. इसके बाद जनता मेला अमनौर ठाकुर बारी का भी उद्घाटन एम एल सी सच्चिदानंद राय एवं अमनौर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने संयुक्त रूप सी फीता काटकर किया. जिसके बाद संध्या की आरती मे शामिल हुए.
यह भी पढ़े
बीपीएससी शिक्षक भर्ती के जारी किए गए रिजल्ट में भी अभी छंटनी होगी,क्यों?
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में चला सदस्यता अभियान
रघुनाथपुर में आरकेष्ट्रा के पीछे हुजूम भीड़ के साथ हुआ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन