सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय भाथा नोनिया टोली पहुंच मृत व्यक्तियों के परिजनों से मिले
मृत परिवारों के परिजनों को पचास हजार सहायता देने का किया घोषणा
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के मकेर फुलवरिया भाथा नोनिया टोली गांव में विगत दिनों जहरीली शराब से हुए 13 व्यक्तियों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। बिहार के राजनीतिक पार्टी के कई नेता एवं विधायक परिवार वालों से मिले एवं आश्वासन भी दिया जबकि आज सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय परिजनों से मुलाकात कर उनके खाते में 50 हजार रुपया भेजने की अधिकारिक घोषणा की । मीडिया से बात करते हुए वर्तमान सरकार के शराबबंदी कानून को विफल बताया एवं नीतीश कुमार पर जमकर बरसे । लगातार जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ने से गरीब मजदूर लोग त्रस्त हैं । वही बड़े बड़े घरों में कमरों में बैठकर नशीला पदार्थ लिया जाता है ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : वार्ड अनुरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेने की मांग उठी
बिहार में एनडीए पर संकट बढ़ता जा रहा है,क्यों?
पार्षद पति ने जमीन विवाद में महिलाओं की कर दी पीटाई
तोता मुझे देखकर सीटी बजाता है,थाने में दर्ज हुई शिकायत.