सारण की खबरें :     डीआईजी रविन्द्र कुमार ने  मशरक पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण

सारण की खबरें :     डीआईजी रविन्द्र कुमार ने  मशरक पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

 

सारण रेंज के डीआईजी रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को मशरक पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद थे। शुक्रवार की शाम इंस्पेक्टर कार्यालय पहुंचते ही गार्ड सलामी दी गई। सलामी के बाद उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों का परिचय जाना और बेहतर कार्य करने का आदेश दिया।वही उन्होंने इंस्पेक्टर कार्यालय के रेकाड रूम का घूम घूम कर निरीक्षण किया और सभी अभिलेखों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी रविन्द्र कुमार ने इंस्पेक्टर कार्यालय में फाइल को अपडेट करने व लंबित कांडों की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपराध पर अंकुश लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मढ़ौरा डीएसपी और पुलिस इंस्पेक्टर को लंबित कांडों के निष्पादन में और तेजी लाने, गंभीर कांडों का खुलासा करने अपराधियों को गिरफ्तार करने, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने, शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने सहित कई निर्देश दिए। वही उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि सारण सिवान गोपालगंज जिलों की सीमावर्ती थानों में अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ संयुक्त रूप से छापेमारी की जाएंगी।

 

मउ में चला सघन ट्रेन टिकट चेकिंग अभियान

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में मऊ को केंद्र बिंदु बनाकर शुक्रवार को वाराणसी- मऊ खंड, मऊ-बलिया खंड, मऊ-भटनी खंड एवं मऊ-शाहगंज खंड पर बस रेड तथा सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा भटनी-वाराणसी सिटी पैसेंजर, बलिया-शाहगंज पैसेंजर,दादर एक्सप्रेस,कृषक एक्सप्रेस,साबरमती,ताप्ती गंगा गोदान एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग की गई जिसमें 37 बिना टिकट लोगों को टीटी एवं आरपीएफ की टीम ने पकड़कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।इन सभी से पेनाल्टी एवं अतिरिक्त अर्थदंड वसूला गया। इसी प्रकार वाराणसी एवं मऊ की आईसीपी टीम द्वारा कुल 620 बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से कुल ₹465000 रेलवे द्वारा वसूला गया।इस प्रकार मजिस्ट्रेट एवं रेलवे द्वारा शुक्रवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग एवं बस रेड में कुल ₹490500 का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ । सुबह से मऊ स्टेशन को आधार बनाकर की गई मजिस्ट्रेट चेकिंग एवं बस रेड अभियान के दौरान बुकिंग काउंटर से जहाँ प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बढ़ी वहीं जनरल टिकट काउंटर पर सवारी गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्री लम्बी लाइन में लगकर टिकट लेने का इंतजार करते देखे गये एवं टिकट लेकर के ही प्लेटफार्म पर गए और अपनी यात्रा आरम्भ किए । जाँच टीम में मंडल वाणिज्य निरीक्षक मऊ अखिलेश सिंह,आईसीपी मऊ अरुण कुमार, सीआईटी राकेश कुमार, सीटीटीआई मारूफ खान, सुनील सिंह, रईस अहमद समेत दर्जनों आरपीएफ के जवानों ने सहयोग दिया वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें ,मास्क लगायें,कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें । इसके साथ यह भी अपील की है की यात्री कोरोना उचित व्यवहार अपना कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरे यात्रियों को भी सुरक्षित रखें ।

 

एकमा के नवादा मुखिया के  कनपट्टी पर पिस्‍टर सटा दिया धमकी

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

छपरा   जिले के एकमा प्रखण्ड क्षेत्र के नवादा ग्राम पंचायत के मुखिया गणेश कुमार साह को घेर कर तीन युवकों ने कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर दुर्व्यवहार किया और जान मारने की धमकी दिया है।बताया जाता है कि जनता के अपार स्नेह से नवादा ग्राम पंचायत से दूसरी बार जीत हासिल करने वाले मुखिया गणेश कुमार साह ने गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करने तथा जान से मारने की धमकी देने से संबंधित प्राथमिकी रसूलपुर थाने में दर्ज करायी है।दर्ज प्राथमिकी में मुखिया ने कहा है कि वे नवादा गांव स्थित दूधनाथ बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान नवादा गांव में स्थित सीएसपी के सामने तीन युवकों ने उनकी बाइक रोक दी और कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर गाली गलौज किया तथा जान से मारने की धमकी दिया।इस संबंध में मुखिया ने नवादा गांव निवासी सुनील सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह उर्फ आर्यन सिंह समेत दो अज्ञात के विरूद्ध रसूलपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।पुलिस मामले की छानबीन कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े

TTE किस वक्त में किसी भी हाल में चेक नहीं कर सकता टिकट, जानें क्या है नियम

अशुभ होते हैं ये पौधे, भूलकर भी अपने घर में नहीं लाये

Leave a Reply

error: Content is protected !!